भवनाथपुर : भवनाथपुर थाना पुलिस के द्वारा एक कैदी को गिरफ्तारी के बाद गढ़वा न्यायालय में सुपुर्द करने के पूर्व कोरोना जांच में पॉजिटिव रिपोर्ट आने से पुलिस कर्मियों की नींद उड़ा दिया है। अगर उस आरोपी के गिरफ्तारी में शामिल पुलिस के अधिकारियों व जवानों को समय रहते जाचों उपरांत कोरेन्टीन नहीं किया गया तो, भवनाथपुर पुलिस के लिए बहुत बड़ी समस्या उतपन्न हो सकती है। क्योंकि इन 36 घण्टों में सभी जवान व अधिकारी किसी न किसी प्रकार सभी थाना कर्मी के सम्पर्क में आ चुके हैं।
बताते चलें कि रविवार को भवनाथपुर पुलिस के द्वारा छापेमारी में बड़े पैमाने पर देसी शराब भठी ध्वस्त किया गया था। जिसमें दो आरोपी गिरफ्तार किए गए थे। जिन्हें सोमवार को कानूनी प्रक्रिया के बाद गढ़वा न्यायालय में सुपुर्द करने के लिए लाया गया।
जहां कोरोना जांच के दरम्यान देर शाम एक आरोपी की जांच पॉजिटिव आते ही पुलिस सकते में आ गई है।
बताते चले कि इसके पूर्व भवनाथपुर वन विभाग के द्वारा वन भूमि जोत कोड करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था जिसका जांच भी पॉजिटिव आने पर उक्त छापेमारी में शामिल वन कर्मियों को जाचों उपरांत कोरेन्टीन किया गया था।
इधर भवनाथपुर पुलिस के द्वारा बताया जा रहा है कि उक्त छापेमारी में शामिल लोगों को कोरेन्टीन रहने का आदेश दिया गया है। फिर भी पुलिस कर्मियों में एक दूसरे के विरुद्ध संशय बना हुआ है।