मझिआंव : गढ़वा जिला के उपायुक्त राजेश कुमार पाठक एवं अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने कोविड 19के मद्देनजर सोमवार को मझिआंव बाजार एवं रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान बाजार क्षेत्र में बिना मास्क एवं बिना सोसल डिस्टेसिंग के आये लोगों को डीसी एवं एसडीओ ने कड़ी फटकार लगायी, और बिना मास्क पहने महिलाओं एवं पुरुषों के बीच मास्क का वितरण किया। इस दौरान बिना मास्क लगाये दुकानदारों को भी फटकार लगाई। साथ ही बाजार समिति मोड़ पर पीपल वृक्ष के नीचे सड़क पर बने दो कपड़ा दुकान एवं मिठाई दुकान को तत्काल हटाने का निर्देश थाना प्रभारी सुधांशु कुमार को दिया।
इसी बीच पदाधिकारियों ने बाजार समिति का भी निरीक्षण किया और बाजार समिति में लगे गंदगी एवं कचरे के अंबार एवं दुर्गंध पर नगर पालिका कर्मियों एवं सिटी मैनेजर को तत्काल तलब किया।
साथ ही लोगों की शिकायत पर सब्जी दुकान के बगल में खुले मिट दुकान को तत्काल बन्द करने का निर्देश दिया। इस दौरान दोनों सिटी मैनेजर के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताई और बिना कारण अनुपस्थित रहने वाले सिटी मैनेजर अनिल उरांव से स्पष्टीकरण पूछते हुए वेतन रोकने का निर्देश दिया।
इसी बीच डीसी ने निर्माणाधीन रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया और नये हॉस्पिटल को 30 नवम्बर तक पूरा करने का निर्देश दिया तथा अस्पताल में प्रशिक्षण के लिए बिना मास्क के आयी कई सहिया साथी को कहा कि अगर आप लोग ही इस तरह रहेंगी तो दूसरे को क्या शिक्षा देंगी? यह कहते हुए उन्हें मास्क दिया। अस्पताल में निरीक्षण के दौरान डीसी द्वारा नगर पालिका के कार्यपालक पदाधिकारी के नही रहने एवं क्षेत्र में ब्याप्त अनियमितता के बारे में बीडीओ अमरेंन डांग से पूछताछ की गई इसपर बीडीओ द्वारा यह कहे जाने पर कि सर यह नगर पालिका क्षेत्र में पड़ता है, इसपर डीसी ने नगर पालिका क्षेत्र की विधि व्यवस्था की भी देख रेख करने का निर्देश बीडीओ को दिया।