गढ़वा : सांगठनिक कार्य के सिलसिले में गढ़वा पहुंचे भाजपा के प्रदेश प्रवता अमित कुमार ने कहा कि हेमंत सरकार में अव्यवस्था चरम पर है यहां भ्रष्टाचारी को संरक्षण मिल रहा है, विकास कार्य बिल्कुल ठप हो चुका है, भाजपा सरकार के जनोपयोगी योजनाओं को हेमंत सरकार ने बंद कर दिया इसका असर झारखंड के गरीब आम जनता पर पड़ा है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने में हेमंत सरकार विफल रही है कोरोना महामारी में सरकार का कोरंटाईन सेंटर में भारी अव्यवस्था है कोरंटाईन सेंटर में मरीज का इलाज भोजन साफ सफाई कुछ भी काम सही से नही हो रहा है केंद्र सरकार ने कोरोना बिस्फोट से देश को लाँकडाऊन कर बचाया है मोदी सरकार द्वारा राज्य सरकार को काफी व्यवस्था मिला लेकिन वह व्यवस्था कहां गया यह राज्य की जनता को हेमंत सरकार बताए गढ़वा विधायक सह मंत्री मिथलेश ठाकुर ने गढ़वा को कोरोना के आग में झोंकने का काम किया है जनता इनके कृत्य को भली भाँति समझ चुकी है झारखंड सहित गढ़वा जिला में कोरोना का असर तेजी से देखने को मिल रहा है इसका श्रेय हेमंत सरकार को जाता है इनके मंत्री सब जगह घुम घुम कर कोरोना फैलाने का काम किए है।
हेमंत सरकार राज्य में युवाओं को झुठा सपना दिखाकर धोखे से सत्ता पर काबिज हुए है बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर युवाओं को बरगलाया गया । राज्य में किसान का हालत खराब है हेमंत सरकार में युरिया खाद का कालाबाजारी धड़ल्ले से हो रहा है। श्री अमित कुमार ने कहा कि मोदी सरकार देश को आत्मनिर्भरता की ओर लेकर जा चुके है देश की नई शिक्षा नीति से भारत को एक नई दिशा मिलेगी। भाजपा सरकार ने धारा 370 राम मंदिर जैसे वादा को पूरा किया है अभी और भी बहुत काम करना है, भारत को आत्मनिर्भर बनाना है, मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी उपाध्यक्ष संजय भगत विकास शारदा महेश प्रताप देव संतोष दुबे ध्रुव पाण्डेय रंधीर दास स्वदेशी विवेकानंद तिवारी मुन्ना तिवारी राजीव तिवारी रीतेश चौबे जीतेंद्र गुप्ता रघुराज पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।