मेराल : मेराल थाना के टिकुलडीहा गांव अंतर्गत मुस्लिम टोला के लोगों ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को लिखित आवेदन देकर टोला में विद्युत सुविधा बहाल कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने का कहना है कि वर्षों पूर्व गांव का विद्युतीकरण किया गया था। लेकिन तार पोल अत्यंत जर्जर हो जाने के कारण विगत 5 वर्षों से टोला में बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई है । विद्युत विभाग द्वारा तार पोल दुरुस्त नहीं किए जाने के कारण इस टोले के लोग ढिबरी युग में जीने को मजबूर हैं।
गौरतलब हो कि टोले में डेढ़ सौ से अधिक घर है जो बिजली से वंचित है। ग्रामीणों का कहना है कि इससे पूर्व भी कई बार विभाग को आवेदन के माध्यम से जानकारी देते हुए बिजली सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई लेकिन अभी तक उस पर कोई पहल नहीं हुआ।
मुस्लिम टोला के लोगों ने विद्युत कार्यपालक अभियंता से अविलंब पर पहल करते हुए ढिबरी युग से निजात दिलाने की मांग की है।