कांडी : उप विकास आयुक्त सह जिला कार्यक्रम समन्वयक के निर्देश पर कांडी बीडीओ सह सीओ जोहन टूडू ने पंचायत राज स्वशासन परिषद के प्रखंड समन्वयक उमंग पांडेय को बीपीओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
मनरेगा अंतर्गत कार्यरत पदाधिकारी व कर्मी के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से रोजगार एवं मानव दिवस सृजन में कमी न आए कोवीड 19 से फैली वैश्विक महामारी के कारण गांव में वापस लौटे प्रवासी मजदूरों को काम उपलब्ध कराने को लेकर वैकल्पिक रुप से रोजगार सेवक,कनीय अभियंता, कंप्यूटर ऑपरेटर व अन्य कर्मियों के स्थान पर प्रखंड अंतर्गत अन्य विभाग के कर्मियों से कार्य लेने का निर्देश प्राप्त है। जानकारी देते हुए बीडीओ जोहन टूडू ने बताया कि मनरेगा का कार्य सुचारू रूप से चले इसके लिए यह वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।
प्रखंड में रोजगार सेवक की जगह पंचायत स्वंय सेवक से कार्य लिया जा रहा।
इस संबंध में पूछे जाने पर श्री पांडेय ने कहा कि वे इस कार्य को पूरी तन्मयता के साथ करेंगे ताकि बाहर से आए किसी भी मजदूरों को समस्या न हो। जीविकोपार्जन के लिए हर मजदूर को काम मिले यही उनका उद्देश्य होगा।