बंशीधर नगर :
श्री वंशीधर नगर शहर का पुलिस थाना भवन जल्दी ही नए स्वरूप में नजर आएगा।
नए मॉडल के थाना भव्य एवं आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित भवन का निर्माण करवाया जाएगा। शुक्रवार को गढ़वा पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा एवं एसडीओ आलोक कुमार ने संयुक्त रूप से श्री बंशीधर नगर थाना परिसर में नए मॉडल थाना भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। इस दौरान पंडितों द्वारा पूरे विधि विधान व वैदिक मंत्रोचार के साथ भूमि पूजन का कार्य संपन्न कराया गया। इसके साथ ही भवन निर्माण का कार्य शुरू हो गया। नए मॉडल के थाना का निर्माण दो करोड़ पच्चीस लाख रुपए की लागत से बनाई जा रही है। नए थाना भवन 1 साल में बनकर तैयार हो जाएगा। करीब पांच दशक पूर्व बंशीधर नगर में निर्मित किया गया थाना भवन काफी जर्जर व पुराना हो गया था।
विभाग की ओर से कई बार पुराने थाना भवन की मरम्मत भी कराई गई थी। मरम्मत के बाद पुराने थाना भवन से कार्यों का निष्पादन किया जा रहा था। जिसके बाद अब नए मॉडल के थाना बनाए जा रहे है।
नए थाना भवन का भूमि पूजन करते एसपी व एसडीओ
भूमि पूजन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि झारखंड सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद झारखंड पुलिस हाउसिंग के द्वारा नए थाना भवन का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गढ़वा जिला अंतर्गत विभिन्न थानों में नए थाने भवन का निर्माण कराया गया है। जिसके तहत बंशीधर नगर थाना परिसर में भी नए मॉडल के थाना भवन का निर्माण कराया जा रहा है। एसपी ने बताया कि नए मॉडल के थाना भवन भव्य एवं आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित रहेगा।
जिससे पुलिस के कार्य प्रणाली पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगी। वही कार्यों के निष्पादन में भी तेजी आएगी। एसपी ने नए थाना भवन निर्माण कार्य में संवेदक को गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया।
भूमि पूजन कार्यक्रम में भवनाथपुर इंस्पेक्टर चंदन कुमार, जिप सदस्य बाला रानी,झामुमो नेत्री नेहा कुमारी,पुलिस पदाधिकारी कुमार विक्रम सिंह,चंद्रदेव कुमार,राहुल कुमार, सअनी आशुतोष कुमार सिन्हा,जनार्दन सिंह,श्रीकांत पांडेय, संजीत कुमार उर्फ छोटू,वार्ड पार्षद नीरज कुमार, प्रमोद राम, शमीम खान,तस्लीम खान,कमलेश मेहता,नितेश श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद थे।