मझिआंव :
बीआरसी कार्यालय के सभागार में प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापकों की गुरु गोष्ठी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विद्यासागर मेहता के नेतृत्व में शुक्रवार को की गई।
जिसमें जानकारी देते हुए बी ई ओ श्री मेहता ने बताया कि स्कूल में किसी भी हालत में एमडीएम का नियमित संचालन करने किसी भी परिस्थिति में विद्यालय बंद नहीं होने अगर शिक्षक को अवकाश में जाने है तो वह बीईओ कार्यालय को सूचना पहले देने एमडीएम का प्रत्येक माह के 5 तारीख को हर हाल में उपयोगिता प्रमाण पत्र बीआरसी कार्यालय को देने एस एम एस प्रत्येक दिन करने विद्यालय में रोकड़ पंजी भंडार पंजी रसोईया उपस्थिति पंजी चखना पंजी रखने, स्कूल में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने बच्चों को शिक्षा का संचालन हेड मास्टर के द्वारा एवं शिक्षकों के द्वारा ढंग से करने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई तथा इस पर सभी स्कूल के हेडमास्टर रोको अनुपालन करने का निर्देश दिया गया इस मौके पर बीपीओ विभा रानी कुजूर, एकाउंटेंट राकेश कुमार तिर्की, एमडीएम प्रभारी रामाकांत तिवारी, हेड मास्टर अनीस अहमद खान, विजय सिंह ,सुधा कुमारी, समिता कुमारी, रामा सिह, सरोज कुमारी ,चंदा कुमारी, चित्रा श्रीवास्तव, पूनम शर्मा, शंकर यादव, रामाकांत तिवारी, जितेंद्र प्रसाद सहित स्कूल के हेड मास्टर उपस्थित थे