मेराल :
छठ महापर्व खरना के दिन वीडियो श्री साव ने विभिन्न छठ घाट बाजार सरस्वती नदी शिव मंदिर छठ घाट, स्टेशन रोड बड़ा तालाब छठ घाट, गोंदा स्कूल छठ घाट, नेनुआ मोड सरस्वती नदी छठ घाट सहित कई छठ घाट तैयारियों का निरीक्षण किया इस दौरान सभी पूजा कमेटी के लोगों को सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को लेकर कई दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने सभी छठ घाट कमेटी के लोगों से छठ व्रतियों के समुचित सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वालंटियर एवं लाइटिंग आदि की व्यवस्था होने की जानकारी लिया किसी तरह की दिक्कत होने पर तत्काल प्रशासन को सूचना देने की बात कही। ताकि वैसे लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई हो सके। शिव मंदिर छठ घाट निरीक्षण के दौरान कमेटी के लोगों से कहा कि इस नदी की सफाई एवं सुंदरीकरण के लिए मनरेगा के तहत योजना लेकर कार्य करने का भी सलाह दिया जिससे नदी अतिक्रमण मुक्त हो एवं स्वच्छ हो सके।
इस दौरान थाना प्रभारी नीतीश कुमार भी वीडियो के साथ मौजूद थे उन्होंने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर के कई अहम दिसा निर्देश दिए। थाना प्रभारी श्री कुमार ने बस स्टैंड में भीड़भाड़ वाले इलाकों में ऑटो टेंपो नहीं लगाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सभी छठ घाटों पर कमिटी के लोग मौजूद थे संजय भगत राम सागर महतो नवीन कुमार जयसवाल सत्यम मल्होत्रा अजय गुप्ता जहूर रंगसाज विजय प्रसाद गुप्ता डॉक्टर लाल मोहन संभू दुबे संजीव जयसवाल रंजन कुमार चीकू कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।