गढ़वा: गढ़वा जिले में लगभग 117 बसें निबंधित हैं। गत 15 दिनों से सबंधित मालिकों से वार्ता अनुरोध करने पर भी मात्र 14 मालिकों द्वारा बस उपलब्ध कराई गई हैं। अब समाचार पत्र के माध्यम से सबको अंतिम अवसर दिया गया हैं। अब जिस बस को जमा नहीं किया जाएगा तो :-
1. उस बस का निबंधन ससपेंड किया जाएगा।
2. सभी जिलों को ऐसे सभी बसों को सीज़ करने का पत्र भेजा जाएगा।
3. डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट में निबंधित मालिकों के विरुद्घ आदेश के उल्लंघन पर एफआईआर किया जाएगा।
सभी बस मालिक इसे अंतिम सूचना मानें।