भवनाथपुर : गढ़वा जिला के भवनाथपुर विधानसभा के विधायक भानु प्रताप शाही के गृह प्रखंड केतार के परती कुशवानी पंचायत के लोग आजादी के सात दशक बाद भी मूलभूत सुविधा से वंचित है। स्थानीय लोगो ने जनप्रतिनिधि के प्रति नाराजगी जताते हुए बताया कि हमलोगों के टोले में आज तक पानी,सड़क,बिजली, शिक्षा,स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधा नही मिला है।स्थानीय लोगो ने बताया कि जब चुनाव आता है तो वोट लेने की राजनीति करने के लिए हमलोगों की टोले में आते रहते है। हमलोगों के बीच वादा करते है कि चुनाव जीत जाने के बाद आपलोगो को सभी मूलभूत सुविधा मिलेगी परन्तु दुर्भाग्य है कि चुनाव जीत जाने के बाद सब वादा भूल जाते हैं। आज स्थिति इस टोले की भयावह बनी हुई है।
नव प्राथमिक विद्यालय भवन को कुछ लोग निजी उपयोग करते हुए विद्यालय में गाय,भैस एवं लकड़ी रख रहे है। इस टोले में जाने के लिए सड़क तक नही है।पिछले दो वर्ष पहले श्रम दान से स्थानीय लोगों ने सड़क पर मिट्टी,मोरम डाल कर सड़क का निर्माण कराया।इस टोला में 60 घर है।परंतु एक चापाकल से पानी पीने पर मजबूर है।