भंडरिया : प्रखंड में एक ही दिन 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज निकल जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम है। सभी मरीजों को भंडरिया कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में स्थित कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती कर दिया गया है। सभी का इलाज किया जा रहा है। पिछले शनिवार को भंडरिया प्रखंड से 90 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था । जांच के बाद जैसे ही इनमें 9 लोगों की कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई,भंडरिया प्रखंड प्रशासन हरकत में आ गया। देर शाम तक सभी पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। भर्ती किए गए मरीजों में पुलिस विभाग के सात, भंडरिया रेफरल अस्पताल की एक एमपीडब्ल्यू , कोम्हीकोना गांव निवासी सह बैंक कर्मी के एक वाहन चालक का नाम शामिल है।
भंडरिया रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विजय कुमार रजक ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों की कहां कहां गए हैं, किन-किन लोगों से संपर्क किया है , सभी जानकारी खंगाली जा रही है। संपर्क किए लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल भेजा जाएगा तब तक सभी को होम क्वारेन्टीन रखा जाएगा । 2 सप्ताह पूर्व भंडरिया वन क्षेत्र कार्यालय के कर्मी सहित तीन लोगों की कोराना पॉजिटिव रिपोर्ट आया था। उन्हें गढ़वा कोविड अस्पताल में भर्ती करने के बाद दोबारा जांच की गई अब उन सभी का नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल से छुट्टी कर दिया गया।