मझीआंव : अयोध्या में भगवान श्री राम का स्थापना के लिए आयोजित कार्यक्रम राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर बुधवार की देर शाम परशुराम सेना वाहिनी के सदस्यों द्वारा बाजार के तीन मुहान चौक के समीप दीप प्रज्वलित किया गया। साथ ही सभी मंदिरों व घरों में दीप प्रज्वलित करने के दौरान भजन कीर्तन उत्सव मनाया गया।
इस मौके पर परशुराम सेना वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष पिंकू तिवारी ने कहा कि आज का दिन सच्चाई, अहिंसा, विश्वास और बलिदान के दिन का प्रतीक है। इसलिए हम लोगों को सुनिश्चित करना है कि भगवान श्रीराम का संदेश घर घर पहुंचे और साथ ही पूरे विश्व स्तर पर हजारों वर्ष की परंपरा का संदेश निरंतर पहुंचाने का काम करें।
इस दौरान पटाखे एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर सर्वोच्च न्यायालय को बधाई दी गई।
और कहा गया कि सच्चाई परेशान हो सकता है पराजित कतई नहीं।
इस मौके पर मारुति नंदन सोनी, रमेश कुमार, रूपेश कमलापुरी, राजू कमलापुरी, प्रमोद कुमार, संदीप मालाकार, दीपक कुमार, मनोज कमलापुरी, पप्पू खलीफा, बबलू खलीफा, सुनीर चंद्रवंशी, खुशी जयसवाल, प्रमोद शाह, सुनील मेहता, गुड्डू खलीफा, सूचित कमलापुरी समेत कई परशुराम सेना के लोग उपस्थित थे।