डंडई : यदुवंशी पेट्रोल पंप डंडई के समीप प्रखंड मुख्यालय को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला एकमात्र मुख्य मार्ग पर टूटा हुआ नहर का पूल कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है, ग्रामीणों ने बताया कि यह पुल बीते 24 माह से टुटा हुआ है परंतु किसी भी अधिकारी या किसी जनप्रतिनिधि को नजर नहीं आ रहा। मंगलवार की रात एक मोटरसाइकल पर सवार यात्री अपने पत्नी के साथ उक्त पुल में समाहित होने से बाल बाल बच गये। अहले सुबह बुधवार को आसपास के लोगों ने श्रमदान करके टूटे हुए पुल पर बने हुए गढे के आसपास मिट्टी डालकर एवं झंडा लगा कर अस्थाई रूप से बने बाईपास सड़क जो की कभी भी बड़ी अनहोनी को दावत दे सकती है से जाने का आग्रह किया, ताकी दुर्घटना से कुछ हद तक बचा जा सके।
ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी का प्रतिदिन आवागमन इसी मार्ग से होता है तथा क्षेत्र के विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों का आवागमन भी इसी मार्ग से होती है, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं है। ग्रामीण पिंटू कुमार ने कहा कि इससे पहले भी एक ट्रक पलटने से बाल बाल बचा था, फिर भी प्रशासन का या किसी भी अधिकारी का इस पर कोई ध्यान नहीं है।
मोके पर पिंटू कुमार, सुदामा राज अनंत कुमार, विष्णु कुमार, देव राज कुमार, ललन कुमार परहिया, राजन कुमार प्रसाद, सोमारु परहीया, मुनी भुईया आदी उपस्थित थे।