गोदरमाना : रंका प्रखंड के गोदर माना हाट बाजार में लोगों की बेतहाशा भीड़ को तितर-बितर करने के लिए गोदर माना पिकेट प्रभारी चंद्रशेखर आजाद दल बल के साथ बाजार क्षेत्र में भ्रमण किए एवं कुछ लोगों पर हल्का बल का भी प्रयोग करना पड़ा जिससे कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल रहा। हालांकि रक्षाबंधन का त्यौहार होने से हाट बाजार में मिठाई और राखी लेने वालों की भीड़ लगी रही जिसमें कुछ लोगों को सावधानी बरतते हुए देखा गया बताते चलें कि बगल के राज्य छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज में पूर्ण लोक डाउन होने के कारण आसपास के गांव के सारे लोगों का बाजार केंद्र गोदर माना ही रहा जिस से बाजार क्षेत्र में भीड़ भाड़ गहमागहमी शाम 5:00 बजे तक रहा।