गढ़वा : गढ़वा में शनिवार को फिर कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमण से यह तीसरी मौत है। बंशीधर नगर के एक व्यक्ति को आज मौत के बाद कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके अलावा जिला में विभिन्न क्षेत्रों से 17 अन्य कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है।
आज 31 कोरोना संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है। यह मरीज ठीक होकर आज अपने घर वापस जा रहे हैं। इसी के साथ गढ़वा में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 503 हो गई है। 363 संक्रमित ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए हैं। अभी भी 137 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज जिले के विभिन्न कोविड अस्पताल में किया जा रहा है।
इसकी जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एनके रजक ने कहा कि आज शहर के पुरानी बाजार से पांच, सीआरपीएफ के तीन, बरडीहा से दो, पुलिस लाइन से चार व चार बंशीधर नगर से हैं।