कांडी : कांडी थाना क्षेत्र के खुटहेरिया गांव में शुक्रवार को कांडी पुलिस ने काला बाजारी के लिए ले जाया जा रहा लगभग 50 बोड़ा चावल जब्त कर थाना ले गई।
जानकारी के अनुसार कांडी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खुटहेरिया गांव निवासी लखनदेव साह अपने पिकअप वैन JH03U5498 पर कालाबाजारी हेतु 50 बोड़ा चावल खुटहेरिया से गढ़वा बाजार समिति ले जा रहा था। गश्ती दल में निकले एसाआई सुमन शर्मा ने दलबल के साथ चावल से लदे पिकअप वैन व उसके चालक साहेब अंसारी को पकड़कर थाना ले आए।
ज्ञात हो कि कांडी एफसीआई से गरीबों के लिए जनवितरण प्रणाली दुकान को निशुल्क रूप से मिलने वाला चावल की कालाबाजारी का खेल शुरू से चलता आ रहा है। डीलरों द्वारा गरीबों का निवाला कई बार ऐसे गोरखधंधेबाज के हाथों बेच दिया जाता है।
लाभुकों द्वारा लागातार आवाज उठाने के बाद भी न्याय नहीं मिलता है। उक्त सभी चावल का बोड़ा जनवितरण प्रणाली दुकान की बतायी जा रही है।
इस संबंध में दुकानदार लखन देव प्रसाद ने बताया कि किराना दुकान है। किराना दुकान में सामान लेने के लिए कई लोग चावल लेकर आते हैं और वे आवश्यक वस्तु चावल बेच कर ले जाते हैं उन्होंने बताया कि मैंने किसी डीलर से चावल का खरीद नहीं किया हूं। स्वेच्छा से लोग मेरे दुकान में चावल बेचकर अपने वस्तु को आदान प्रदान करते हैं।
इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी राम अवतार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा। इसकी जानकारी जिला के वरीय पदाधिकारी को दी जा चुकी है।