गढ़वा : संगीत कला महाविद्यालय एवं मेलोडी मेकर्स के तत्वावधान में सुर सम्राट स्वर्गीय मोहम्मद रफी की 40वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को कोविड-19 के इस काल में ऑनलाईन मनाई गयी। इस मौके पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कलाकारों ने स्व. रफी के चित्र पर फुलमाला अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजली अर्पित किया। वहीं कलाकारों ने सुरों के बेताज बादशाह स्व. रफी के एक से बढ़कर एक गीतों को ऑनलाईन प्रस्तुत कर सुर सम्राट को श्रद्धांजली दिया।
संगीत कला महाविद्यालय कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजली कार्यक्रम में कोरोना काल के इस विकट परिस्थिति में सरकार के निर्देशो का पालन करते हुए संगीत कला महाविद्यालय के निदेशक प्रमोद सोनी, मेलोडी मेकर्स के निदेशक दया शंकर गुप्ता, वरिष्ठ कलाकार गोपाल कश्यप, सुधांशु कुमार, मनोज द्विवेदी, प्रियंका कुमारी, पुष्पा रानी, भक्ति शंकर, अरुणिमा खुशी, किशोर अम्बष्ठ के आदि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।
वहीं गढ़वा मुख्यालय के कलाकारों समेंत जिले के विभिन्न प्रखंडों समेत पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के कोलकाता आदि शहरों से संगीत प्रेमी कलाकारों ने स्व. रफी के गीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुती दी देकर कार्यक्रम को आकर्षक बनाया। इस संबंध में प्रमोद सोनी ने बताया कि कोविड की वजह से इस वर्ष इस कार्यक्रम आयोजन की उम्मीद नही लग रही थी किन्तु नीलेश सोनी के मेहनत से वर्षो से चली आ रही परम्परा भव्यता के साथ बरकरार रही।
अब इस कार्यक्रम को वाट्सएप्प, फेसबुक, यूटयूब पर भी देखा जा सकता है। कार्यक्रम के अन्र्तगत दया शंकर गुप्ता ने जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा, गोपाल कश्यप ने क्या हुआ तेरा वादा, बसंत कुमार ने आया सावन झुमके, किशोर अम्बष्ठ ने भरी दुनिया मे आखिर दिल को, मनोज केशरी ने ओ मेरी महबूबा, अंकेश नारायण ने बदन पे सितारे, राजू श्रीवास्तव ने जानेवालों जरा मुड के देखो मुझे, मुकेश कुमार ने झिलमिल सितारों का, मोहित केशरी ने मधुबन में राधिका नाचे रे, छत्तीसगढ़ से राजकुमार यादव ने तुही वो हसीं है, भवनाथपुर से प्रोफेसर नागेन्द्र यादव पूनम श्री ने झिलमिल सितारों का, कोलकाता से महुआ सेन गुप्ता ने अकेले है चले आओ जहाँ हो, कृति कुमारी ने ये दिल तुम बिन कही लगता नही, धारा केशरी ने अभी ना जाओ छोड़, अरुणिमा खुशी ने वादियां मेरा दामन, प्रीति तिवारी ने चुरा लिया है तुमने, पुष्पा रानी ने मुझे तेरी मोहब्बत का गीतों की शानदार प्रस्तुती दी।
मौके पर पूनम श्री ने स्व, मोहम्मद के जीवनी को खूबसूरत ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को संगीत कला महाविद्यालय के निदेशक प्रमोद सोनी, संचालक एम,पी,केशरी, मेलोडी मैकर्स के निदेशक दया शंकर गुप्ता, गोपाल कश्यप, सुधांशु कुमार, बसंत कुमार ने सजाने संवारने में योगदान दिया।