गोदरमाना : झारखंड - छत्तीसगढ़ के सीमांत गोदर माना से सटे छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज पुलिस ने गढ़वा से टाटा मैजिक वाहन में ले जा रहे 21 नग बोतल देशी शराब सहित दो युवक को कन्हर नदी पुल के समीप जांच बैरियर में चेकिंग के दौरान पकड़ा और इनके विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही की गई।
इस संबंध में रामानुजगंज थाना प्रभारी सुरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते हुए मामले को देखकर पुलिस अधीक्षक (बलरामपुर जिला) रामकृष्ण साहू के निर्देश पर कन्हर नदी पुल के समीप कृषि उपज मंडी और वन विभाग जांच बैरियर को सील कर दिया गया था जहा आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच बुधवार को किया जा रहा था इसी बीच रात्रि 8:45 बजे झारखंड राज्य गढ़वा की ओर से आ रही टाटा मैजिक वाहन क्रमांक सीजी 04 एल वाई 2871 की जांच की गई तो उक्त वाहन में रायपुर के भनपुरी निवासी 40 वर्षीय शैलेंद्र कुमार मानिकपुरी पिता राजेश मानिकपुरी और 35 वर्षीय हुकुमचंद पिता हरिलाल ग्वाले को वाहन के आगे में झोला में रखे 21 नग बोतल देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जब्ती की कार्रवाई की गई।
विस्तृत पूछताछ में बताया गया कि उक्त दोनों आरोपी इस वाहन से रायपुर से बिहार राज्य के मोतिहारी मजदूर को छोड़ने गए हुए थे जहां वापसी में गढ़वा से देसी शराब दुकान से 21 बोतल शराब रायपुर ले जा रहे थे पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है और दोनों को न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्यवाही के दौरान सब इंस्पेक्टर राजकुमार कश्यप ,अनिल पटेल,अजेश पाल, कैलाश यादव जितेंद्र सक्रिय रहे।