मझिआंव : कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सड़कों पर बगैर मास एवं हैमलेट का नहीं उपयोग करने वाले मनचले दो पहिया वाहन चालकों को सबक सिखाने के लिए पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार थाना प्रभारी सुधांशु कुमार के निर्देश पर मझीआंव व गहेड़ी गांव के समीप तीन मुहान चौक पर विशेष दुपहिया चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान जब्त किए गए तीन मोटरसाइकिल को थाना पुलिस द्वारा परिवहन विभाग को सौंप दिया गया। ज्ञात हो कि लगातार चेकिंग अभियान चलाने से दुपहिया वाहन चालक काफी सतर्कता बरत रहे हैं। लोगों को इस चेकिंग अभियान से मनचले दो पहिया वाहन चालक काफी सहमे डरे दिख रहे हैं। सड़क मार्ग से गुजरने वाले ग्रामीण क्षेत्र के लोग सरकार का गाइडलाइन का शत-प्रतिशत लगभग अनुपालन कर रहे हैं।
लेकिन शहरी क्षेत्र के कई ऐसे मनचले दुपहिया वाहन चालक हैं जो जानते हुए भी बेखबर हैं। ईधर थाना पुलिस द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र के द्वारा भी आम लोगों को सचेत रहने के लिए प्रचार प्रसार करवाया गया है।
इधर थाना प्रभारी सुधांशु कुमार ने खासकर दो पहिया वाहन चालकों को सख्त निर्देश देते हुए बताया है कि सरकार का गाइड लाइन का अनुपालन करें उन्होंने कहा कि लगातार चेकिंग अभियान जारी है। अन्यथा कानूनी कार्रवाई शुरू करा दी गई है। जबकि चेकिंग अभियान के दौरान कनीये पुलिस पदाधिकारी रामेश्वर पुलिस चौकी रवि कुमार समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे।