रमकंडा : रमकंडा पंचायत के केहुवालेवाड़ टोला निवासी भुनेश्वर भुइँया मकान बारिश के कारण मंगलवार की रात भर भराकर गिर गया। जिससे घर के अंदर सोये चार लोग बाल बच गए। घर गिर जाने से यह परिवार पूरी तरह बेघर हो गया है।
जानकारी देते हुए भुनेश्वर भुइँया के पत्नी कवलपतिया देवी ने बताया कि मंगलवार की रात में हमलोग परिवार के चार सदस्य घर के अंदर सोये थे। इधर लगातार हो रही तेज बारिश के कारण कच्चा मकान होने के कारण दिवार पूरी तरह से भींग गया था और अचानक करीब 10 बजे रात में भर भराकर गिर गया। हमलोग बाल बल बच गए। किसी तरह रात गुजारे। उन्होंने कहा कि हमारे पास अब रहने के लिए कोई मकान नहीं है।उन्होंने जल्द से जल्द प्रशासन से आवास मुहैया कराने की गुहार लगाई है।
इधर घटना के जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया सुदिन राम ने पीड़ित परिवार के घर पहुँचकर मामले के जानकारी ली तथा पीड़ित को हर संभव मुआवजा दिलाने के बात कही।