whatshotDeveloped by : O2OSELL.COM
💗 25467721
Loading...


24 घंटो की खबर एक नजर में देखिए और पढ़िए भी यहां, आज की रात नूतन टीवी के साथ कार्यक्रम फटाफट अंदाज में (4-जून-2020)

location_on गढ़वा access_time 04-Jun-20, 07:17 PM visibility 665
Share



																																																24 घंटो की खबर एक नजर में देखिए और पढ़िए भी यहां, आज की रात नूतन टीवी के साथ कार्यक्रम फटाफट अंदाज में (4-जून-2020)
गढ़वा जिले की सभी खबरें फ़टाफ़ट अंदाज में


नूतन टीवी check_circle
संपादकीय टीम



भगवान घाटी में अज्ञात वाहन ने बाईक सवार भाईयो को मारी टक्कर एक भाई की मौत, दूसरा घायल भवनाथपुर (गढ़वा)। भवनाथपुर थाना क्षेत्र के भगवान घाटी के समीप दुधमनियां घाटी में गत रात्री अज्ञात वाहन ने एक बाईक को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार बेलपहाड़ी गांव के दो भाइयो में बड़े भाई 30 वर्षीय श्यामबिहारी प्रसाद गुप्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि पीछे बैठे छोटे भाई 25 वर्षीय छोटु प्रसाद गुप्ता की हालत नाजुक है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया है। जबकि गंभीर रूप से घायल युवक छोटु को सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
परिजनों ने बताया कि दोनों भाई किसी रिश्तेदार के यहां बैल की खरीदारी करने जा रहे थे।

7871042f-901f-410f-8d3b-77d94ea36815
एनआरएचएम कर्मियों ने निकाला कैंडिल मार्च, अरविन्द अकेला को बीमा राशि भुगतान कराने की मांग बंशीधर नगर (गढ़वा)। अनुमंडल अस्पताल एनआरएचएम के कर्मचारियों ने स्वास्थ्य विभाग के लेखा प्रबंधक अरविंद कुमार अकेला कि कार्य के दौरान हुई असामायिक मृत्यु पर सरकार द्वारा घोषित कोविड-19 के बीमा राशि का भुगतान करने की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च अस्पताल परिसर से निकलकर प्रखंड परिसर स्थित शिव मंदिर से पुनः वापस अस्पताल आकर समाप्त हुआ। कैंडल मार्च में एनआरएचएम कर्मचारियों के साथ अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी सहित अन्य चिकित्सक तथा स्वास्थ्यकर्मी शामिल हुए।
मौके पर एनआरएचएम लेखा प्रबन्धक करुणा कुमारी ने कहा कि अरविंद अकेला की असामयिक निधन तथा सरकार की उपेक्षा पूर्ण रवैया से हम सभी एनआरएचएम कर्मी मर्माहत हैं। मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी, डॉ संतोष कुमार, राजेश सिन्हा, असफाक अहमद, राजू कुमार, ए एन एम ममता कुमारी, नीलम कुमारी, इंदु कुमारी, गरिमा सिंह, संचरिया कुमारी, सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

IMG-20200604-WA0037
आपदा राहत दल ने 20 गरीबों के बीच किया खाद्य सामग्री का वितरण बंशीधर नगर (गढ़वा)। आपदा राहत दल ने गुरुवार को पूर्णानगर व अलकर ग्राम में 20 गरीब, असहाय लोगो के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया। असहाय ग्रामीणो को चावल, आटा, दाल व नमक उपलब्ध कराया गया।
मौके पर अध्यक्ष विकास कुमार स्वदेशी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पूरे क्षेत्र में गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों की पहचान कर उन्हें खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है। कही भी गरीब, असहाय व्यक्ति को खाद्य सामग्री की जरूरत है तो वे आपदा राहत दल के सदस्यो से सम्पर्क करें। उन्हें खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया जायेगा। मौके पर उपाध्यक्ष उज्ज्वल विश्वकर्मा, अशोक सेठ, अभय कुमार सोनी, राहुल कुमार, दीपक कुमार, कुमार कनिष्क, रूपेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

IMG-20200604-WA0039
अरविन्द अकेला के परिजनों को मुआवजा के समर्थन में भवनाथपुर में भी स्वास्थ्यकर्मियों ने निकाला कैंडिल मार्च, दिया अल्टीमेटम भवनाथपुर (गढ़वा)।
भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित एनआरएचएम कर्मियों द्वारा गढ़वा स्वास्थ्य विभाग के लेखा प्रबंधक अरविद कुमार अकेला की कोविड-19 के कार्य के दौरान हुई मृत्यु पर सरकार द्वारा घोषित कोविड 19 के तहत बीमा राशि का भुगतान करने को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया। साथ ही उन्होने अरविन्द अकेला के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा भुगतान कराने का अल्टीमेटम भी दिया। कहा कि अरविंद अकेला के असामयिक निधन तथा सरकार की उपेक्षा पूर्ण रवैया से हम सभी एनआरएचएम कर्मी मर्माहत हैं। अरविंद कुमार अकेला के परिजन को पचास लाख रुपए का भुगतान कराया जाए। सरकार व स्वास्थ्य विभाग उनकी मांग को नहीं मानती हैं तो कार्य बहिष्कार किया जाएगा।
मौके पर डॉ दिनेस सिंह, लेखा प्रबंधक प्रदीप पाठक आदि उपस्थित थे। साथ ही आयुष कर्मियां ने काला बिल्ला भी लगाया।

05974ae6-3072-4d43-a09d-af84a476a50b
छठ पूजा की तैयारी करने वाले महिलाओं को प्रशासनिक दल ने समझाया छठ करने से नही सोशल डिस्टेंस से समाप्त होगा कोरोना मझिआंव (गढ़वा)। जिले के मझिआंव प्रखंड क्षेत्र के बिछी गांव मे कोरोना वायरस महामारी को खत्म करने के लिए शुक्रवार को लगभग 100 महिलाओं ने छठ पूजा की थी। साथ ही पुनः छठ पूजा करने के लिए करीब ढाई सौ महिलाएं तैयारी कर रही थीं। इसी दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की टीम बिछी गांव पहुंचकर महिलाओं को समझाया और कहा कि छठ पूजा करने से कोरोना वायरस बीमारी का खत्म नहीं किया जा सकता है।
इसके लिए एक दूसरे से सोशल डिस्टेंस बनाना अनिवार्य है तभी इस बीमारी से निजात मिल सकेगा। प्रशासनिक अधिकारियों की बातों को सुन महिलाएं अपने-अपने घर वापस चली गई। अंचलाधिकारी राकेश सहाय एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अमेरन डांग. एवं एस आई मंगू उरांव ने महिलाओं व ग्रामीणो से अपील कर कहा है कि ऐसी अफवाह पर ध्यान मत दें।

cf576107-5615-432a-b10a-b553ea0a5788
मॉडल इन्फैंट स्कूल के बच्चे नवम कक्षा में शत प्रतिशत सफल गढ़वा। स्थानीय मॉडल इन्फेंट स्कूल के नवम कक्षा की परीक्षा में विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत सफलता अर्जित की है। मौके पर विद्यालय के संरक्षक साईं मोहल्ला निवासी समाजसेवी लायन सुशील केसरी ने कहा है कि विद्यालय की प्रगति काफी सराहनीय है।
प्राचार्य शशि गुप्ता ने कहा कि यह विद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर है। कहा कि कुल 40 विद्यार्थियों में सभी ने सफलता हासिल की है।

IMG-20200604-WA0035
कांडी में जनवितरण के लाभुकों ने दाल में प्लास्टिक दाना होने का लगाया आरोप कांडी (गढ़वा)। कांडी प्रखंड मुख्यालय के कांडी बाजार स्थित जन वितरण प्रणाली की दुकान में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा। कार्डधारी लाभुक यासीन खान, संजय प्रसाद, राजेश प्रसाद, राजेश वर्मा, धर्मशिला देवी, सरिता देवी, आदि ने बताया की डीलर द्वारा मनमानी तौर पर राशन वितरण में राशन की कटौती की जा रही है। वहीं दाल में दाल के ही आकार का प्लास्टिक दाना होने का आरोप लगाया।


IMG-20200604-WA0029
वज्रपात से कांडी में दो बछड़ों की मौत कांडी (गढ़वा)। कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत राजाघटहुआँ गांव में वज्रपात की चपेट में आपने से ललन राम के दो बछड़ां की मौत हो गयी। घटना बुधवार की शाम तकरीबन 3 बजे की है। उस समय रिमझिम-रिमझिम वर्षा हो रही थी। दोनों बछड़े घर के बाहर बंधे हुए थे। अचानक बज्रपात होने से दोनों बंधे बछड़ों की मौके पर ही मौत हो गयी। रिमझिम वर्षा होने के कारण परिवार के सभी सदस्य घर में थे।

IMG-20200604-WA0052
कांडी के क्वॉरेंन्टाईन सेंटर से 9 मजदुरों का जांच के लिए लिया गया सैंपल गढ़वा। कांडी प्रखंड अंतर्गत लमारी कला क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे सभी 9 मजदूरों का गुरुवार को जांच के लिए सैंपल लिया गया।
रेफरल अस्पताल मझिआंव से एंबुलेंस से पहुंचे मेडिकल टीम के सदस्यों ने मजदूरों का सैंपल लिया। सभी मजदूर देश के विभिन्न राज्यों के रेड जोन से आए हुए हैं जिन्हें क्वारंटिन किया गया है। इस दौरान लमारी कला पंचायत स्वंय सेवक मुरारी पासवान भी मौजुद थे।

IMG-20200604-WA0034
47 असहाय परिवारों को मुखिया ने उपलब्ध कराया चावल रमकंडा (गढ़वा।)। गुरुवार को बिराजपुर पंचायत के मुखिया विजय प्रकाश कुजूर ने पंचायत के 47 गरीब असहाय व प्रवासी मजदुरों के बीच चावल का वितरण किया। मुखिया ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पंचायत के 47 परिवारों के दयनीय स्थिती के जानकारी मिलते ही उन्हे तत्कल राशन उपलब्ध कराया गया।
साथ ही कोरोना के प्रति भी लोगो जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही गई। मौके पर राजू प्रसाद, संजय तिर्की, रविंद्र लकड़ा, राजकुमार साव, शम्भू लकड़ा, बसंती पन्ना, ललिता लकड़ा आदि उपस्थित थे।

IMG-20200604-WA0051
इनरव्हील क्लब द्वारा खाद्यान व मास्क का किया गया वितरण जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आने की जरूरत : वंदना भिड़े विश्रामपुर (पलामू)। इनरव्हील क्लब ऑफ रेहला द्वारा जरूरतमंदों के बीच खाद्यान, मास्क, साबुन व सेनेटाइजर का वितरण किया गया। कार्यक्रम विश्रामपुर के पंचमुखी मंदिर परिसर में किया गया। मौके पर क्लब की अध्यक्ष वंदना भिड़े ने कहा कि असहाय, गरीब, दिव्यांग व दिहाड़ी मजदूरों को सिर्फ सरकारी मदद के भरोसे छोड़ना ठीक नही है।
हर सक्षम व्यक्ति व संस्था को जरूरतमंदों के मदद हेतु आगे आना चाहिये। जेजे सिंह ने कोरोना वायरस के संक्रमन से बचाव के उपाय बताये। मौके पर वार्ड पार्षद पूनम देवी, मृदुला गर्ग, दीपिका उपाध्याय, पूनम चौबे, वीके सिंह, सोनू दुबे आदि मौजूद थे।

IMG-20200604-WA0049
लेखापाल के निधन पर मझिआंव में भी निकाला गया कैंडिल मार्च मझिआंव (एसएनबी)। सदर अस्पताल के लेखापाल अरविंद कुमार अकेला की मौत पर दुख प्रकट करते हुए मझिआंव रेफरल अस्पताल के चिकित्सक व कर्मियों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। बीएएम आलोक कुमार सिंह ने कहा कि लेखापाल अरविंद जी की मौत पर स्वास्थ्य संघ परिवार दुख प्रकट करता है। साथ ही स्वास्थ्य संघ परिवार चाहती है कि 50 लाख का मुआवजा उनके परिवार को जल्द मिले एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी मिले।
कहा कि कल से हम सभी लोग काला बिल्ला लगाकर कार्य प्रारंभ करेंगे। कैंडल मार्च में सीएचओ डॉक्टर मदन लाल तनान, धनराज मीणा, एएनएम संगीता ऊषा, कंचन, रंजीता लकड़ा, अलीश टोपो, मीना कुमारी मंजू, कंप्यूटर कर्मी सुचीत सिंह सहित अन्य कर्मी भी शामिल थे।

IMG-20200604-WA0048
डीडीसी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टिड्डी नियंत्रण दल की बैठक संपन्न टिड्डी दलों के हमले की आशंका को लेकर कृषि विभाग को सजग और सक्रिय रहने का निर्देश गढ़वा। देश के विभिन्न हिस्सों में मरुस्थलीय टिड्डी दल के हमले को देखते हुए जिले में भी टिड्डी के संभावित आक्रमण की अवस्था से निपटने के उद्देश्य से डीडीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टिड्डी नियंत्रण दल की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बताया गया कि जिले में मरूस्थलीय टिड्डियों के आक्रमण से निपटने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि यहाँ के किसानों को इन मरूस्थलीय टिड्डियों के आक्रमण तथा इसके बचाव के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने जिले में टिड्डियों के आक्रमण की तैयारी हेतु पर्याप्त मात्रा में रसायनिक कीटनाशियों के भंडारण तथा पर्याप्त मात्रा में इन रसायनों की उपलब्धी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने किसानों को टिड्डी दल से फसलों के नुकसान एवं उससे बचाव के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। वहीं जिले में पिकअप वैन, छोटे ट्रक, ट्रैक्टर आदि की व्यवस्था रखने का भी निर्देश दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने इन टिड्डियों के नियंत्रण में उपयोगी हाई स्पीड स्प्रेयर वाहन पर प्रतिष्ठापित किए जाने वाले स्प्रेयर आदि की उपलब्धता की जानकारी ली।
साथ ही कृषि पदाधिकारी को प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर बीटीएम, एटीएम एवं कृषक मित्रों को जागरूक करने, प्रत्येक अनुमंडल में एक-एक मॉक ड्रिल आयोजित करने का भी निर्देश दिया गया। बताया गया कि टिड्डी दल के हमले से बचने के लिए खेतों में धुआँ किया जाए। इसके अलावा किसान सामूहिक रूप से गांव व क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग कर इन्हे भगाया जा सकता है। साथ हीं आग जलाने, पटाखे फोडने, थाली, टीन पीटने, ढोल व नगाड़े बजाने से भी ये भाग जाते हैं।

IMG-20200604-WA0059
मेराल में वृक्षारोपण को लेकर किया गया ले-आउट मेराल (गढ़वा)। मेराल प्रखंड के हासनदाग पंचायत के हासनदाग गांव में मनरेगा से संचालित योजना फलदार वृक्षारोपण का शुभारंभ ले-आउट गड्ढा खोदकर एवं चुना गिराकर मुखिया दुखन चौधरी, असिस्टेंट इंजीनियर देवनाथ कुमार व मेराल दक्षिणी जिला परिषद राम नरेश चौधरी, रोजगार सेवक सरवन राम, ने संयुक्त रूप से रुकमणी देवी के खेत में किया।
मौके पर समाजसेवी कोमल चौधरी आशुतोष चौबे, कमल किशोर चौबे, पारा शिक्षक अखिलेश कुमार चौबे, संजय चौधरी, दिवाकर चौबे, रंजीत कुमार चौबे आदि मौजूद थे।




Trending News

#1
कोरवाडीह पंचायत के रोजगार सेवक को 5000 रुपये की घूस लेते एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा

location_on गढ़वा
access_time 23-Apr-25, 12:21 PM

#2
सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश नाकाम, देवी-देवताओं की प्रतिमा खंडित करने के आरोप में दो गिरफ्तार

location_on गढ़वा
access_time 13-Nov-25, 08:18 PM

#3
इंदिरा गांधी रोड पर युवक को गोली मारकर घायल किया गया

location_on गढ़वा
access_time 30-Jun-25, 08:41 PM

#4
सफलता पाने के लिए मेहनत, धैर्य और समर्पण की होती है आवश्यकता : छाया

location_on गढ़वा
access_time 28-Apr-25, 05:01 PM

#5
गढ़वा में होटल मालिक पर गोली चलाने के मामले का उद्भेदन, चार अपराधी गिरफ्तार, हथियार और बाइक बरामद

location_on गढ़वा
access_time 24-May-25, 03:31 PM


Latest News

सुश्रुत सेवा संस्थान अस्पताल में नि:शुल्क निःसंतानता परामर्श शिविर आयोजित

location_on गढ़वा
access_time 16-Nov-25, 05:22 PM

सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश नाकाम, देवी-देवताओं की प्रतिमा खंडित करने के आरोप में दो गिरफ्तार

location_on गढ़वा
access_time 13-Nov-25, 08:18 PM

सुश्रुत सेवा संस्थान में गुरु नानक देव जी का प्राकट्य दिवस श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया

location_on गढ़वा
access_time 07-Nov-25, 05:05 AM

श्रीहनुमान चालीसा के नियमित पाठ से जीवन में सुख-समृद्धि आती है।

location_on गढ़वा
access_time 16-Oct-25, 05:34 AM

बड़े सपने देखना गलत नहीं, अपितु उसे पूरा करने के लिए प्रयास न करना गलत है : शालिनी झा

location_on गढ़वा
access_time 14-Oct-25, 06:08 AM

संगठन को मजबूत और सक्रिय बनाने के लिए मैं हर संभव प्रयास करूँगा : विनोद पाठक

location_on गढ़वा
access_time 13-Oct-25, 08:24 PM

रमना में दर्दनाक सड़क हादसा : ट्रक की चपेट में आने से युवती की मौत, शव देखकर फूट-फूटकर रोए परिजन

location_on रमना
access_time 13-Oct-25, 08:15 PM

सिराज खान ने किया कमेटी का विस्तार, दूसरे गुट पर लगाया समाज तोड़ने का आरोप

location_on गढ़वा
access_time 13-Oct-25, 08:09 PM

पेशका उच्च विद्यालय में लीगल लिटरेसी क्लास का आयोजन

location_on गढ़वा
access_time 13-Oct-25, 07:55 PM

गढ़वा में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की पहल : 44 केंद्रों पर 524 शिक्षकों का एक्स्ट्रामार्क्स एजेंसी के द्वारा प्रशिक्षण आज से शुरू

location_on गढ़वा
access_time 13-Oct-25, 03:30 PM

o2osell.com का एप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।
Get it on Google Play