विश्रामपुर (पलामू) : रेहला थाना क्षेत्र के रक्साहा गांव निवासी मंगर चौधरी का इकलौता बेटा उपेंद्र चौधरी (32) पिछले 25 जून को काम करने चतरा जिला के टंडवा गया था। जहां वह एनटीपीसी के एक प्रोजेक्ट में काम कर रहा था।पिछले चार जुलाई को कार्य करने के दौरान वह 12 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कंपनी प्रबंधन ने घायला अवस्था मे उसे रांची के वेदांता हॉस्पिटल में इलाज हेतु भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान ही सोमवार को उसने दम तोड़ दिया। आज उसका शव पैतृक गांव रक्साहा पहुंचा शव पहुंचते ही गांव का माहौल गमगीन हो गया। आज ही कोयल नदी तट पर उसका दाह-संस्कार किया गया।
उसके दाह-संस्कार में बसपा नेता गोपाल राम, संजय बैठा, ऋतुराज मिश्रा, पूर्व पार्षद भरदुल चौधरी, डॉ राजकुमार चौधरी, धनंजय पांडेय सहित कई लोग शामिल हुये।
उपेंद्र का दो बेटे व एक बेटी है।जो अब यतीम हो चुके है। यक्ष प्रश्न यह है कि उसके बृद्ध माता-पिता व यतीम हो चुके तीनों बच्चों का परिवरिश अब कौन करेगा? बसपा नेता गोपाल राम ने मृतक के परिजनों को सन्तावन देते हुये हर संभव मदद। देने का भरोसा दिलाया।