बिशुनपुरा : केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा योजना को लेकर गरीब असहाय लोगों का विधवा पेंशन विकलांग पेंशन वृद्धा पेंशन राशन कार्ड एवं अन्य सुविधा के लिए जिला से लेकर प्रखंड पंचायत स्तर पर जनता दरबार लगाकर पंचायत के गरीब असहाय लोगों का आवेदन लेकर विभिन्न समस्याओं का त्वरित कार्रवाई के लिए वहीं पर निष्पादन किया जाता है, लेकिन यह सब सरकार की योजनाएं और जनता दरबार नाकाम हो रहे हैं। प्रखंड के पंचायत पतिहारि देवगुड़वा गांव के कुछ ऐसे मामले हैं जहां विधवा लोगों को अभी तक विधवा पेंशन आवास जैसे अन्य सुविधाओ को मिलने से वंचित हैं।
रुकमणी कुंवर उम्र 47 वर्ष पति स्वर्गीय सत्येंद्र सिंह खेरवार के कुल 6 सदस्य हैं रुकमणी कुंवर ने बताया कि मेरे पति का देहांत 2015 में हो गया था।
वहीं पर शांति कुंवर उम्र 50 वर्ष पति स्व कर्मदेव सिंह खेरवार ने बताया कि मेरे पति का देहांत 2018 में हो गया था मुझे अभी तक विधवा पेंशन,राशन,आवास नहीं मिला है। उसी गांव के जोखु सिंह खरवार उम्र 80 वर्ष इन्हें 1 वर्ष से वृद्धा पेंशन मिलना बंद हो गया है।
यह लोग पंचायत से लेकर जिला तक कई बार लिखित आवेदन दिया मगर इनके समस्याओं का अभी तक निदान नहीं हुआ है।अनेकों बार प्रखंड व जिला कार्यालय के चक्कर लगाने के बाद भी काम नहीं होने से जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से निराश हो चुके हैं। बताते चलें कि देवगुड़वा गावं प्रखंड मुख्यालय से लगभग 15 से 16 किलोमीटर की दूरी स्थित है। जहां पर ज्यादा जनसंख्या जनजातियों की है।