मझिआंव : बंशीधर नगर मुख्य मार्ग की सड़क पर इन दिनों सभी जगहों पर गड्ढे बन गए हैं। बारिश होते ही ये गड्ढे तालाब का रूप ले लेते हैं। प्रखंड मुख्यालय से 17 किलोमीटर प्रखंड क्षेत्र दवनकारा से लोगों को आने जाने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
यह सड़क मझिआंव प्रखंड मुख्यालय से 5 पंचायत क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। और तो और कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए इस सड़क मार्ग से गुजरते हुए करुई कोविड-19 अस्पताल जाना पड़ता है। वहीं बाहर से आने वाले लोग इस सड़क पर पहुंचते ही वाहन चालक व यात्रियों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इससे लोगों व वाहनों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। चालकों के लिए सड़क को पार कर पाना चुनौतीपूर्ण हो गया है।
बताते चलें कि यह सड़क काफी व्यस्त सड़को में एक मानी जाती है, जो कि सड़क उत्तरप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य पथ को जोड़ता है। सड़क पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहन भारी वजन लिए आवागमन करते हैं।अधिकारी एवं नेता भी इसी रास्ते से आते जाते रहते हैं। उसके बाद भी किसी का ध्यान इन गड्ढों की ओर नहीं है।
इस मुख्य मार्ग पर अवस्थित गांव के निवासियों का कहना है कि कई जगहों पर ग्रामीण अपने घर के सामने सड़क पर निकलने से डरते हैं। घर के सामने सड़क पर गड्ढे होने से बरसात का पानी जम जाता है। उस पानी में छोटे बड़े वाहनों का आवागमन होता है तो गंदा पानी का छींटा उन्हें जरूर पड़ता है। वहीं यह सड़क गोपालपुर स्टेट बैंक सीएसपी के पास सड़क कट कर चौड़ाई भी कम हो गया है और उस जगह पर अधिक गड्डा हो जाने के कारण वाहन पलटने से भी वाहन वाले डरते रहते हैं।
मझिआंव से बंशीधर नगर को जाने वाली यह सड़क हजारों की आबादी के लिए लाइफलाइन की तरह है।