मझिआंव : नगर पंचायत क्षेत्र समेत ग्राम पंचायत स्तर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बकरीद त्यौहार मनाए जाने को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता तत्कालीन नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से अंचलाधिकारी सह दंडाधिकारी राकेश सहाय, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग, थाना प्रभारी सुधांशु कुमार एवं तत्कालीन नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुनीता देवी मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में दोनों समुदाय के लोग मौजूद थे।
बैठक में दंडाधिकारी राकेश सहाय ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से पूरा देश तबाह है। इससे बचाव बहुत ही जरूरी है। उन्होंने इसके लिए मुस्लिम धर्मावलंबियों से अपील कर कहा है कि अपने अपने घरों में ही सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए बकरीद का त्यौहार मनाएं।
अधिकतम पांच व्यक्ति को सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए एक साथ नमाज अदा करने का निर्देश दिया गया। जबकि प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को लेकर मुस्लिम धर्मावलंबी सामूहिक रूप से नमाज अदा नहीं करें। क्योंकि सरकार का ऐसा गाइडलाइन मिला है। सोशल डिस्टेंस का हर हाल में पालन करें।
थाना प्रभारी सुधांशु कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र में शांति वातावरण में त्यौहार को मनाएं और सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करें। कहा कि हर हाल में लॉकडाउन के नियमों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें। सोशल डिस्टेंस का अनुपालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कमलापुरी, भूत पूर्व मुखिया सेख कमरुद्दीन, इबरार खान, फैज खान, याशीन अंसारी,सतेंद्र सिंह,संजय सिंह, एसएन त्रिपाठी,अर्जुन दास, तत्कालीन नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुनीता देवी समेत दोनों समुदाय के लोग मौजूद थे।
जबकि बैठक का संचालन अशोक कमलापुरी ने किया।