भवनाथपुर : सुरक्षित उतरी वनक्षेत्र अंतर्गत धनी मंडरा के गरदा के बगही पहाड़ में अपनी रैयती जमीन बताकर ट्रेंच की खुदाई कर रहे जेसीबी को वन विभाग के कर्मियों के द्वारा पकड़ लिया गया। उसके बाद कर्मी जेसीबी चालक तथा अपनी जमीन बताने वाले पंडरिया निवासी इमामुद्दीन मियां को पकड़कर अपने साथ ऑफिस लेकर गये, बाद में घंटों बाद उन दोनों को छोड़ दिया गया।
इस बावत पूछे जाने पर फॉरेस्टर ओमप्रकाश तथा गार्ड शिवशंकर सिंह ने बताया कि सूचना के आलोक में कारवाई की गई थी, साथ ही जेसीबी मालिक और जमीन की मालिक के खिलाफ कारवाई करने की प्रक्रिया की जा रही है।
इधर रैयती जमीन बतानेवाले इमामुद्दीन मियां ने बताया कि उक्त जमीन हमारा रैयती प्लॉट है,इसके सटे ही हमारे पाटीदार लोग ट्रेंच खोदवाएं हैं,लेकिन हम जैसे ही खोदवाना शुरू किये थे, कि वन विभाग के लोग इसे बंद करा दिये तथा हमें भी अपने साथ उठाकर आफिस ले गये,बाद में हमें छोड़ दिया गया।
उसने बताया कि जेसीबी विनोद जायसवाल का था,जो 1100 प्रति घंटा पर हम ट्रेंच खोदवाने के लिए लाये थे, ताकि मेरे जमीन में मवेशी नहीं घुस सके।