भवनाथपुर : झारखंड राज्य मनरेगा कर्मी संघ के आह्वान पर प्रखंड के मनरेगा कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये। इसे लेकर कर्मियों ने प्रभारी बीपीओ वीरेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में बीडीओ उमेश मंडल को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा।
आपको बता दें कि 27 जुलाई से ही झारखंड राज्य के मनरेगा कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। मनरेगा कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से मनरेगा संबंधी कार्यक्रमों के संचालन में शिथिलता आ गई है। हड़ताल में बीपीओ, कनीय अभियंता, कंप्यूटर सहायक, रोजगार सेवक आदि मनरेगा कर्मी शामिल है। बीडीओ को सौंपे गये पत्रों में मनरेगा कर्मियों की सेवा स्थाई करने, समान कार्य के बदले समान वेतन देने, कर्मियों का बीमा कराने,मनरेगा के अतिरिक्त अन्य कार्यों में नहीं लगाने आदि शामिल हैं।
मांगपत्र सौंपने वालों में बीपीओ वीरेंद्र प्रसाद यादव, जेई मनोज कुमार, श्यामकिशोर चौधरी, ज्ञानरंजन चतुर्वेदी, मनोज कुमार,अनुज कुमार, ब्रजेश कुमार के नाम शामिल है।