गढ़वा : अनुदान की राशि निर्गत करने समेत 12 सूत्री मांगों के समर्थन में संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय इकाई की ऑनलाईन बैठक सोमवार को जूम एप्प के माध्यम से संपन्न हुयी। बैठक में अनुदान की राशि नही मिलने तक विश्वविद्यालय संबंधित कार्यो का पूर्ण बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। साथ ही 17 सदस्यीय संचालन समिति का भी गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष प्रो. विवेकानंद उपाध्याय ने किया।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कोरोना काल के इस दौर में जहां लोगों को आर्थिक सहायता पहहुचाई जा रही है वहीं दुसरी ओर विश्वविद्यालय द्वारा अनुदान की राशि निर्गत करने में आनाकानी करना आश्चर्य की बात है।
ऐसी परिस्थिति में विश्वविद्यालय संबंधित कार्यों का हम पुरजोर ढंग से बहिष्कार करेंगे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जबतक हमारा अनुदान नही मिल जाता है, विश्वविद्यालय संबंधित फस्र्ट सेमेस्टर का माक्र्स फाईल महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय में जमा नही कराया जाएगा। साथ ही विश्वविद्यालय संबंधित सभी कार्यो का हम अपनी मांग पूर्ण होने तक पूर्ण बहिष्कार करेंगे। बैठक में 28 जुलाई से विश्वविद्यालय के कार्य बहिष्कार एवं 4 अगस्त से अनिश्चितकालीन अनशन कार्यक्रम की सफलता के लिए एक आंदोलन संचालन समिति का गठन किया गया।
सर्वसम्मति से आंदोलन संचालन समिति का संयोजक मजदूर किसान महाविद्यालय डंडारकला पांकी के प्राचार्य डा. प्रेमचंद महतो को बनाया गया।
जबकि एसपीडी काॅलेज के प्रो. के के सिन्हा एवं बीएसम काॅलेज, भवनाथपुर के प्रो. वेद प्रकाश पाण्डेय को प्रवक्ता, बनवारी साहू काॅलेज के प्रो. नरेश पाण्डेय एवं एमके काॅलेज पांकी के प्रो. आलोक कुमार पाठक को कोषाध्यक्ष बनाया गया। जबकि आंदोलन संचालन समिति में बीएसएम काॅलेज भवनाथपुर से प्रो. अरविन्द प्रताप सिंह सेंगर, प्रो. वीपी पाण्डेय, श्री लक्ष्मण बैठा, एसपीडी काॅलेज, गढ़वा से प्रो. अर्जुन प्रसाद, डा. बिनोद कुमार द्विवेदी एवं श्री सचिन चैबे, एमके काॅलेज, पांकी से प्रो. आलोक कुमार पाठक, प्रो. राजकमल वर्मा एवं प्रो. वंशीधर सिंह, बनवारी साहू काॅलेज, लातेहार से डा. नरेश कुमार पांडेय, प्रो. ओमप्रकाश गुप्ता, श्री अनुपम कुमार मिश्रा, गोपीनाथ सिंह महिला काॅलेज, गढ़वा से डा. मकबुल मंजर, डा. अरुण सिंह एवं श्रीमती मनीषा सिंह के नाम शामिल हैं।
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष प्रो. उपाध्याय ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा हमारे साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।
बैठक में उपस्थित प्रो. रमेश सिंह, प्रो. अमित कुमार, प्रो. रेणु त्रिवेदी, प्रो. कुमारी गीता, प्रो. वेद प्रकाश पाण्डेय, डा. बिनोद कुुमार द्विवेदी, प्रो. संजय कुमार केशरी, प्रो. अर्जुन प्रसाद, प्रो. नरेश पाण्डेय, डा. अंजुला कुमारी, डा. शीला कुमारी आदि ने एक स्वर से कहा कि ऐसी परिस्थिति में हम विश्वविद्यालय संबंधित कार्यो का पूर्ण बहिष्कार करेंगे।