मझीआंव (गढ़वा) : नगर पंचायत क्षेत्राधिकार अंतर्गत नगर विकास सह आवास विभाग के द्वारा संचालित शहरी जलापूर्ति योजना के तहत भुसवा गांव में निर्माण कराए जा रहे पानी टंकी कार्य में घोर अनियमितता बरते जाने का आरोप पूर्व वार्ड पार्षद इबरार खान एवं ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि टंकी निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करवाया जा रहा है। जो कि सरकारी प्रावधान के अनुसार विपरीत है। और साथ ही प्राक्कलन की साफ अनदेखी की जा रही है। कहा के जिस उद्देश्य शहरी क्षेत्रों को पेयजल आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा अथक प्रयास की जा रही है वहीं ग्रामीणों ने दूसरी ओर संवेदक द्वारा शहरी क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछाने एवं पानी टंकी निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर दिया गया है।
जानकार लोगों का कहना है कि टंकी से पानी छोड़ने के बाद पाइप लेबलिंग नहीं रहने के कारण जगह जगह खुलने की संभावना हो जाएगी जिससे पानी लीकेज होगी। और सरकार की घर-घर योजना पेयजल आपूर्ति की महत्वकांक्षी योजना अधूरी रह जाएगी। ग्रामीण पूर्व वार्ड पार्षद इबरार खान. विकास पाल. सुनर पाल. बृजेश राम. मारुति अंसारी एवं दिनेश राम समेत कई ग्रामीणों ने उपायुक्त से योजना में की जा रही लापरवाही की जांच उपरांत कार्रवाई करने की मांग की गई है। इधर कंपनी के कनिय अभियंता ने बताया कि टंकी में लगाए जाने वाला घटिया बालू को मैंने रिजेक्ट कर दिया हूं। कहा कि पाइप लाइन बिछाने के दौरान गड्ढे में ईट का सोलिंग और ढलाई करने का प्रावधान नहीं है।