गढ़वा : विश्व हिंदू परिषद ने जिले के प्रमुख पवित्र स्थलों की मिट्टी और नदियों का जल संग्रह किया और मिट्टी और जल की पूजा की। उसके बाद उसे भगवान श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या के लिए भेज दिया गया।
अयोध्या में बनने वाले विश्व प्रसिद्ध भव्य श्रीराम मंदिर में देश भर के पवित्र स्थलों की मिट्टी और प्रमुख नदियों के जल का प्रयोग होना है। विश्व हिंदू परिषद ने पूरे देश में इसके लिए अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत गढ़वा जिले के श्रीरामलला मंदिर, श्री वंशीधर मंदिर, केतार भगवती मंदिर, गढ़देवी मंदिर, शिव ढोंढा मंदिर, काली मंदिर, रंका मोड़ हनुमान मंदिर, स्टेशन रोड महावीर मंदिर, निमिया स्थान मंदिर से पवित्र मिट्टी संग्रह की गई. वहीं जिले में कलकल बहने वाली दानरो, कनहर, सरस्वतिया, कोयल और सोन नदी से पवित्र जल उठाया गया. इस मौके पर विहिप के गढ़वा जिला अध्यक्ष डीएन सिंह, श्यामा पांडेय, सन्तोष पांडेय, किशोर सिंह, श्याम नारायण तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे।