समाहरणालय गढ़वा :
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन, 2022 के सफल संचालन को लेकर आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त रमेश घोलप ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी तथा सभी थाना प्रभारी के साथ बैठक की। उक्त बैठक में समाहरणालय से पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा राज महेश्वरम व जिला पंचायती राज पदाधिकारी दिनेश सुरीन मौजूद थे।
बैठक में उपायुक्त ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को अपने अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत आदर्श आचार संहिता का पूर्ण रूप से अनुपालन सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि *चुनाव की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी तौर पर लागू हो चुकी है। नियमावली के तहत आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई की जाए तथा उससे संबंधित प्रतिवेदन विधि व्यवस्था- सह- आचार संहिता कोषांग को उपलब्ध* कराया जाए। बैठक में उन्होंने अनुमंडल वार अब तक हुए आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े मामलों तथा उस पर अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा भी की। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा- सह- नोडल पदाधिकारी, विधि व्यवस्था- सह- आचार संहिता कोषांग श्री राज महेश्वरम ने *संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत दीवार लेखन अन्य प्रचार प्रसार के मामलों की जांच करने का निर्देश सभी अंचल अधिकारियों को दिया।
उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के तहत संपत्ति विरूपण से संबंधित मामलों की जांच की जाए। अंचलाधिकारी अपने क्षेत्र अंतर्गत ऐसे मामलों की जांच कर राजनीतिक दल तथा उम्मीदवारों को उसे हटवाने हेतु निर्देशित करें। यदि उनके द्वारा दीवार लेखन या अन्य प्रचार के माध्यमों को हटाया नहीं जाता है तो अंचलाधिकारी अपने स्तर से इस पर कार्यवाही करें तथा इसकी राशि की वसूली संबंधित व्यक्ति अथवा उम्मीदवार से की जाए। उन्होंने प्रचार- प्रसार के संदर्भ में भी सभी अनुमंडल पदाधिकारी अंचल अधिकारियों को उम्मीदवारों के साथ बैठक कर उन्हें इसके नियमों के विषय में विस्तार से बताने की बात कही। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के साथ की गई बैठक के 24 घंटे के उपरांत उनके द्वारा प्रचार- प्रसार के मामलों में बिना सूचना अथवा अनुमति के कार्य किए जाने पर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाए*।
पहले चरण में रंका अनुमंडल में चुनाव होना है ऐसे में विशेषकर रंका अनुमंडल को इस क्षेत्र में अति शीघ्र कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले में *कानून व्यवस्था मुस्तैद करने को लेकर सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए साथ ही उन्होंने अवैध शराब के कारोबार तथा शराब की बल्क में खरीदारी के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई को लेकर भी निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक ने सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को वज्रगृह तथा मतगणना केंद्र पर बैरिकेडिंग, फेंसिंग तथा अन्य सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने* को लेकर निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी तथा संबंधित क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता के साथ सुरक्षा व्यवस्था की जांच करना सुनिश्चित करेंगे।
वहीं उपायुक्त ने *सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को वज्रगृह, काउंटिंग सेंटर, पोलिंग पार्टी डिस्पैच तथा रिटर्निंग सेंटर पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने तथा पोलिंग पार्टी के लिए सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया। उन्होंने इसकी व्यवस्था सही ढंग से सुनिश्चित की जाए इसके लिए जिला स्तर से टीम गठित की जाए, जो संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय बनाते हुए उक्त स्थान पर सभी व्यवस्था संधारित करेंगे तथा इसकी सूचना पोलिंग पार्टी के डिस्पैच से 2 दिन पूर्व उपायुक्त को उपलब्ध कराना सुनिश्चित* करेंगे। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन के सफल संचालन हेतु सभी निर्देशों का सख्ती से अनुपालन किया जाए ताकि जिले में भयमुक्त, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन कार्य संपन्न कराया जा सके।
विदित हो कि *जिले में 3 चरणों क्रमशः दिनांक 14 मई को प्रथम चरण में रंका अनुमंडल में, दिनांक 24 मई को तृतीय चरण में श्री बंशीधर अनुमंडल में एवं दिनांक 27 मई को चतुर्थ चरण में गढ़वा अनुमंडल में मतदान संपन्न कराया जाएगा। तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। तीसरे चरण हेतु नाम निर्देशन के लिए अंतिम तारीख दिनांक 2 मई 2022, पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक है। तीसरे चरण में जिले के श्री बंशीधर नगर अनुमंडल में वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य तथा जिला परिषद सदस्य के पदों* के लिए कुल आठ प्रखंडों क्रमशः खरौंधी, केतार, भवनाथपुर, विशुनपुरा, रमना, नगर उंटारी, सगमा एवं धुरकी में चुनाव होगा।