मझिआंव : मझिआंव व बरडीहा प्रखंड क्षेत्र में नाग पंचमी की पूजा श्रद्धालुओं द्वारा श्रद्धा भाव से मनाई गई। श्रद्धालुओं ने शिवालयों में जाकर पूजा अर्चना की और विषहरि नाग देवता पर दूध लावा आदि सामग्रियों के साथ विधिवत पूजा पाठ की गई। साथ ही श्रद्धालुओं ने नाग देवता को दूध पिला कर मन्नते मांगी।
ज्ञात हो कि ब्लॉक रोड स्थित शिव मंदिर,खजूरी शिव मंदिर,दुबे तहले गांव से सटे पासवान टोला स्थित तीन मुहान चौक आदि शिवालयों में पूजा अर्चना की गई। वहीं नाग पंचमी के अवसर पर परंपरागत ढंग से मनाये जाने वाले उत्सव मे इस वर्ष कोरोना वायरस महामारी की वजह से शिवालयों में श्रद्धालुओं की आंशिक भीड़ देखी गई। साथ ही शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में नाग पंचमी के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोगों के द्वारा नमक का सेवन नहीं किया गया।
इसकी वजह से लोगों द्वारा मीठा भोजन एवं फलाहार का सेवन किया गया। ब्लॉक रोड स्थित शिव मंदिर परिसर में पिछले वर्ष मेले का आयोजन किया गया था लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस महामारी को लेकर मेला स्थगित कर दिया गया।