गोदरमाना : गोदरमाना, रंका एवं भंडरिया प्रखंड को जोड़ने वाले मडुआ नाला पर बनाए गए पुल में दरारें पड़ गई है, जिसके चलते उक्त पुल पर भारी वाहनों के आवागमन से दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता।
विदित हो कि इस नाले पर बना बरसो पुराना पुल 2014 में बीच वाला स्लैब एकाएक टूट गया था जिससे की महीनों तक आवागमन बाधित रहा था। तब 2014 -15 में इस नऐ पुल का निर्माण कराया गया है। परंतु निर्माण में गुणवत्ता के कमी एवं संबंधित अधिकारियों के ध्यान नहीं दिए जाने के चलते पुल के बीच में दरार आ गई है।
मडूवा नाला भंडरिया प्रखंड का सीमांत है। नाला के एक तरफ भंडरिया प्रखंड पड़ती है जो कि डाल्टनगंज और रांची जाने के लिए अधिकतर लोग उसी सड़क का प्रयोग करते हैं।
नाले के इस तरफ रंका प्रखंड पड़ती है। इस पुल के माध्यम से छत्तीसगढ़ के साथ-साथ आसपास के इलाके के लोगों के साथ भारी वाहन भी रमकंडा होते हुए डालटेनगंज और आगे का भी सफर तय करते हैं, मालवाहक ट्रकों को इस मार्ग के द्वारा छत्तीसगढ़ से झारखंड एवं बिहार के साथ-साथ पश्चिम बंगाल भी जाने में सुविधा होती है।
इसी के साथ पुल को दोनों तरफ से जोड़ा गया सड़क में भी बारिश की वजह से कटाव हो चुका है, एप्रोच सड़क के किनारे से कई जगह मिट्टी बह गई है वहीं एप्रोच सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे भी बन गए हैं जिससे कि कभी भी दुर्घटनाओं की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।