whatshotDeveloped by : O2OSELL.COM
💗 22209454
Loading...


24 घंटो की खबर एक नजर में देखिए और पढ़िए भी यहां, आज की रात नूतन टीवी के साथ कार्यक्रम फटाफट अंदाज में (02-जून-2020)

location_on गढ़वा access_time 02-Jun-20, 06:00 PM visibility 607
Share



																																																																																																												24 घंटो की खबर एक नजर में देखिए और पढ़िए भी यहां, आज की रात नूतन टीवी के साथ कार्यक्रम फटाफट अंदाज में (02-जून-2020)
गढ़वा जिले की सभी खबरें फ़टाफ़ट अंदाज में


नूतन टीवी check_circle
संपादकीय टीम



वन्य प्राणियों के प्रति ग्रामीणों की संवेदना हुआ उजागर कुत्तों से घिरी हिरणों को छुड़ा कर पुलिस को सौंपा कांडी संवाददाता वन्य प्राणियों के प्रति प्रेम दिखाते हुए कांडी बाजार के पश्चिम दिशा तालाब के पास मंगलवार को सुबह लगभग 7:00 बजे कांडी के ग्रामीणों ने दो जंगली हिरणों को घायल अवस्था में पकड़ा। दोनों जंगली हिरणों को दर्जनों कुत्तों ने बुरी तरह जख्मी कर दिया था। जख्मी हालत में हिरण किसी तरह तालाब के पास पहुंचा। जहां पर चारों तरफ से कुत्ते घेरे हुए थे, जिसे देखकर ग्रामीणों ने हिरण को कुत्ते के चंगुल से बाहर निकाला और कांडी थाना को सौंप दिया जहां पर पशु चिकित्सा कामता प्रसाद सिंह ने घायल हिरण को प्राथमिक उपचार कर बैंडेज पट्टी किया।
इसकी सूचना अग्रेतर कारवाई हेतु वन विभाग को दे दी गयी है।

IMG-20200602-WA0011

गढ़वा शहरी क्षेत्रों के लिए उपायुक्त ने खुलने वाले प्रतिष्ठानों की जारी किया सूची जिला संवाददाता उपायुक्त हर्ष मंगला के द्वारा जारी किए गए सूची के अनुसार जिला मुख्यालय गढ़वा के शहरी क्षेत्र में 30 जून तक कैपिटल गुड्स, हेवी मशीनरी, आईटी हार्डवेयर प्रोडक्ट्स, नेटवर्किंग इक्विपमेंट सॉफ्टवेयर, टेलीकॉम प्रोडक्ट्स की दुकाने. इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स जैसे- तार, स्विचगियर, लाइट, पंखे, कूलर गीजर, इनवर्टर की दुकानें कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे मोबाइल, टीवी, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, एयर कंडीशनर की दुकानें।
ऑटोमोबाइल्स, साइकिल, ट्रैक्टर, ऑटो एसेसरीज तथा बैटरी की दुकानेंज्वेलरी की दुकान चश्मा और कॉन्टैक्ट लेंसेज की दुकानें घड़ियों की दुकाने किचन और बर्तनों की दुकान, फर्नीचर की दुकान.इसके अलावा गैरेज और मोटर वर्कशॉप को खोलने की इजाजत दी गई है। रेस्टोरेंट्स खुलेंगे, मगर वहां से सिर्फ होम डिलीवरी किया जा सकेगा। जबकि जिले के शेष इलाकों में पूर्व की ही दुकान है खुलेंगे।

Cam-Scanner-06-02-2020-12-47-12-1

सर्फ कंपनी नाहटा स्काई ने दी राहत सामग्री ओलंपिक संघ के महासचिव ने मजदूरों के बीच किया वितरण गढ़वा प्रतिनिधि गढ़वा जिला ओलंपिक संघ के महासचिव आलोक मिश्रा के कहने पर सर्फ कंपनी नाहटा स्काई के जोनल मैनेजर अरविंद मिश्रा ने 1kg सर्फ हाफ केजी सत्तू एक पीस मास्क एक पैकेट माचिस कुल 150 सेट झोला में राहत सामग्री उपलब्ध कराया।
जिसे गढ़वा जिला ओलंपिक संघ ने सहीजना रोड चिनिया रोड नाहर रोड में कार्य कर रहे मजदूर एवं राहगीरों के बीच वितरित किया। साथ ही सभी मजदूरों को सुरक्षा में रहकर कार्य करने की जानकारी दी गई तथा उन्हें घर जाकर अपने कपड़े धोने और नहाने की बात बताकर स्वच्छ एवं सुरक्षित रहने की जानकारी भी महासचिव आलोक मिश्रा के द्वारा दिया गया।

IMG-20200602-WA0020
कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हुए कोविड-19 अस्पताल में मेराल बीडीओ ने कराया भर्ती मेराल संवाददाता मेराल प्रखंड के बाना पंचायत सचिवालय के क्वॉरेंटाइन सेंटर में दो व्यक्ति का रिपोर्ट सोमवार के शाम में पॉजिटिव आने के बाद बीडीओ मनोज कुमार तिवारी ने बाना गांव पहुंचकर पॉजिटिव मरीज को एंबुलेंस से मेराल के कोविड 19 अस्पताल में शिफ्ट कराया।
बीडीओ स्वयं क्वॉरेंटाइन सेंटर में एंबुलेंस लेकर वहाँ पहुंचे तथा सूचित करते हुए उक्त मरीज की पहचान कर 8:00 बजे रात्रि में एंबुलेंस से कोविड अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया है। बीडीओ ने कहा कि बाना गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में 55 लोगों को रखा गया है, जिसमें से संदिग्ध लोगों का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था। उक्त दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज दिल्ली व महाराष्ट्र से घर लौटे थे। पूर्व में भी बाना गांव से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया था, जो पिछले सप्ताह ठीक होकर घर लौट चुका है।

IMG-20200602-WA0021
कोरोना संकट में रोजगार का अवसर मेराल में पंचायत स्तर पर एसआईएस करेगा बहाली मेराल संवाददाता एसआईएस ग्रुप के द्वारा भारी संख्या में सभी पदों के लिए 65 वर्ष की उम्र सीमा तक अस्थायी नियुक्ति हेतु भर्ती संबंधित प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इस प्रक्रिया में इच्छुक उम्मीदवार को अपने ही राज्य में 14000 स्टार्टिंग पेमेंट के साथ अस्थायी नौकरी दी जा रही है। भर्ती अधिकारी राजा सिंह व मुकेश दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि पीके सिंह के नेतृत्व में भर्ती कराई जा रही है, जिसका आयोजन मेराल प्रखंड के पंचायत स्तरीय भर्ती शिविर के रूप में किया गया है। कंपनी गढ़वा बेलचंपा के द्वारा 8 जून को सुबह 7:00 बजे से 12:00 बजे तक मेराल के विभिन्न पंचायत में शिविर लगाकर बेरोजगार नवयुवकों को रोजगार प्रदान किया जाएगा।

IMG-20200602-WA0022
विश्व ब्राह्मण संघ का प्रतिनिधि मंडल मंत्री से मिला किया राहत पैकेज की मांग गढ़वा संवाददाता विश्व ब्राह्मण संघ का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के नेतृत्व में झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर से मिलकर, झारखंड प्रदेश के मंदिर में पूजा करने वाले पुजारी ब्राह्मणो के लिए और उस क्षेत्र में पूजा पाठ कराने वाले ब्राह्मण, कर्मकांडी ब्राह्मण और आर्थिक दृष्टिकोण से कमजोर ब्राह्मणों को, इस करोना महामारी के समय आज 70 दिनों से मंदिर बंद, भक्तों का आना जाना बंद, घर में पूजा पाठ कथा बंद है।
उनके कठिनाइयों को देखते हुए सरकार से राहत दिलाने की मांग किया है, साथ ही दूसरे राज्यों की तरह झारखंड में भी ब्राह्मण कल्याण बोर्ड की स्थापना की मांग की है। यह जानकारी झामुमो नेता परेश तिवारी ने दिया है।

IMG-20200602-WA0025
मिनी बाईपास रोड से हीरोइन तस्कर गिरफ्तार 26 पुड़िया हीरोइन के साथ रंगे हाथ पकड़ा तस्कर गढ़वा संवाददाता गढ़वा पुलिस ने गत रात्रि शहर के मिनी बाईपास रोड में स्थित मुक्तिधाम श्मशान घाट से 26 पुरिया हीरोइन ड्रग्स के साथ अजय गौड़ को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अजय से पुलिस ने एक मोबाइल भी बरामद किया है यह जानकारी आज पत्रकार वार्ता के दौरान गढ़वा के एसडीपीओ वाह्ममन टूटी ने देते हुए बताया कि उक्त गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देश के आलोक में किया गया है उन्होंने बताया कि बरामद हीरोइन ड्रग्स 15635 रु के करीब का है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अजय गौड़ गढ़वा शहर के सोनपुरवा का रहने वाला है।

In-Shot-20200602-210049300
आस्था के नाम पर अफवाह अफवाह के चक्कर में फंसी मेराल की दर्जनों महिलाएं मेराल संवाददाता मेराल प्रखंड में छठ व्रत करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से महिलाओं को 5000रु नगदी बैंक खाता में मिलेगा जैसी अपवाह के चक्कर में पड़कर दर्जनों महिलाएं प्रखंड के हासन दास सहित विभिन्न गांव के नदी नाले और जल स्रोतों पर पहुंचकर आधार कार्ड एवं पासबुक का फोटो कॉपी लेकर भगवान सूर्य की आराधना करने पहुंच गइ। हैरत का विषय है कि इसमें कई पढ़ी-लिखी महिलाएं भी भोली भाली महिलाओं के साथ देखा देखी में फंस गई, जिसमें स्वास्थ्य-सहीया भी शामिल हैं।
नूतन टीवी ऐसे अफवाह फैलाने वालों के सख्त खिलाफ है। महिलाओं से अनुरोध है कि ऐसी अफवाह से बचें प्रशासन को भी चाहिए कि ऐसा अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आए।

IMG-20200602-WA0031
नूतन टीवी खबर का खबर असर जच्चा बच्चा के मौत को ले एएनएम व सहिया पर हुई प्राथमिकी बंशीधर नगर संवाददाता श्री बंशीधर नगर: पिछले 27 मई को एएनएम द्वारा महिला को सुई लगाने के बाद जच्चा-बच्चा की मौत की खबर को नूतन टीवी में प्रमुखता के साथ दिखाए जाने का असर रहा कि इस मामले में श्री बंशीधर नगर पुलिस ने मृतिका के पति अखिलेश राम के आवेदन पर एएनएम कल्पना कुमारी सिन्हा और सहिया सोना कुमारी के विरुद्ध मंगलवार को गैर इरादतन हत्या का मामला (धारा304) दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों बंशीधर नगर के मंगरदह गांव में प्रसव के दौरान एएनएम के द्वारा सुई दिए जाने से अखिलेश राम की पत्नी आशा देवी नामक गर्भवती महिला व उसके पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गई थी।

IMG-20200602-WA0032
भवनाथपुर पुलिस की कारवाई जब्त किया फर्जी नंबर का वैन भवनाथपुर संवाददाता भवनाथपुर थाना पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना पर पंडरिया निवासी टेंट हाउस संचालक ओम प्रकाश मेहता के पिकअप वैन पर लगा फर्जी नम्बर के साथ जब्त कर थाना लाया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। उक्त फर्जी स्कूटर का नम्बर यूपी के किसी पुष्पा देवी के नाम पर दर्ज है। बताया जाता है कि ओमप्रकाश मेहता टेंट हाउस संचालक हैं और सेकेंड हैंड पिकप वैन लिए हुए है।
जिसकी जांच की गई तो उक्त गाड़ी पर अंकित नम्बर प्लेट यूपी के एक महिला के नाम पर रजिस्टर्ड है। जबकि गाड़ी के ऑनर बुक में किसी और व्यक्ति का नाम दर्ज है। पुलिस को इस घटना में किसी अन्तराजिय गाड़ी चोर गिरोह का संदेह मानकर अनुसंधान कर रही है।

IMG-20200530-WA0050
ग्रामीणों ने विधायक से किया सेविक को हटाने की मांग भवनाथपुर संवाददाता भवनाथपुर पंडरिया पंचायत अंतर्गत घाघरा करमाही टोला के एक दर्जन ग्रामीणों ने विधायक भानु प्रताप शाही को लिखित आवेदन देकर टोले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका प्रियंका देवी को हटाने की मांग की है। दिए गए आवेदन में ग्रामीणों ने विधायक को कहा है कि घाघरा करमाही टोला के आगनबाड़ी सेविका प्रियंका देवी पति धर्मेंद्र यादव द्वारा इस लॉक डाउन में भी पोषाहार वितरण में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी किया जा रहा है, वहीं सेविका द्वारा केंद्र संचालित करने में भी अपनी मनमानी दिखाती है।


IMG-20200530-WA0050
एसबीआई ने कोरोनंटाईन सेंटर के लिए खाद्य सामग्री कराया उपलब्ध गढ़वा संवाददाता भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक राजेश कुमार ने मंगलवार को एसडीओ प्रदीप कुमार को कोरोना पीड़ित और जिले के विभिन्न कोरोनंटाइन सेंटर में ठहरे हुए लोगो के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया। इस मौके पर एसडीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि एसबीआई की तरफ से खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया है। यह खाद्य सामग्री कोरोनंटाईन सेंटर में रहने वाले लोगों के साथ साथ वैसे गरीब एवं जरूरतमंदों के बीच प्रदान की जाएगी, जिन्हें सहयोग की सख्त आवश्यकता है। उन्होंने कहा की कोरोना से बचाव के लिए सभी लोगों को सरकार के निर्देश का पालन करने की जरूरत है।


IMG-20200602-WA0033
पापी पेट का सवाल है रोजगार को ले पलायन कर रहे हैं मझिआंव के मजदूर मझिआंव संवाददाता कोविड-19 वैश्विक महामारी ने मानव जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। झारखंड सरकार के हवाई जहाज, रेल सेवा एवं बस सेवा से अन्य राज्यों में रह रहे प्रवासी मजदूरों को अपने घर वापसी बुला रही है। वहीं दूसरी तरफ दो वक्त की रोटी के लिए कोरोना काल में भी झारखंड राज्य से दूसरे राज्यों के लिए मजदूर पलायन करते देखे गए। गौरतलब है कि मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्र एवं बरडीहा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के गरीब प्रवासी मजदूर अपने बच्चे परिवार के लिए दो वक्त की रोटी जुटाने को लेकर इस संकट की घड़ी में अपने जान को जोखिम में डालकर अपने जीवन को परवाह न करते हुए 32 मजदूर चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश के लखनऊ काम करने के लिए निकल चुके हैं।
गौरतलब है कि चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट बनवा रहे कांट्रेक्टर व कंपनी के द्वारा नगर पंचायत बस स्टैंड में बस भेज कर इन 32 प्रवासी मजदूरों को एयरपोर्ट निर्माण हेतु बुलाया गया है।

IMG-20200602-WA0035
बीड़ी पता मुंशी ने किया वन क्षेत्र से पेड़ की कटाई भवनाथपुर संवाददाता भवनाथपुर वन क्षेत्र के कोण गांव में बीड़ी पत्ता ठेकेदार के मुंशी द्वारा जंगल के पेड़ों की कटाई किया गया। इसकी सूचना पर वहां पहुंचे वन क्षेत्र पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह ने उक्त लकड़ी को जब्त कर दोषी दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।

IMG-20200602-WA0034
अनलॉक डाउन 1 में मिली छूट के बाद इलेक्ट्रॉनिक बाजार हुआ गुलजार गढ़वा संवाददाता जिला मुख्यालय गढ़वा में महीनों से बंद इलेक्ट्रॉनिक बाजार में झारखंड सरकार से मिली छूट के बाद आज से रौनक लौट गई है।
मोबाइल दुकान टीवी फ्रिज कूलर दुकानें खुल गए हैं जिसे गढ़वा शहर में आज इस कारोबार से जुड़े व्यवसायियों में खुशी दिखलाई पड़ी। व्यपारियों का कहना था कि महीनों से उनका व्यवसाय चौपट हो रहा था, मगर अब केंद्र सरकार के निर्देश पर झारखंड सरकार से मिली छूट के बाद उनका कारोबार शुरू हो गया है।

32fe77ea-0f0c-4c57-ae61-9ece85c832ff
सदर अस्पताल में चला प्रेमी प्रेमिका की हाई वोल्टेज ड्रामा पुलिस प्रेमिका को चाइल्ड होम व प्रेमी को लिया हिरासत में गढ़वा संवाददाता सदर अस्पताल गढ़वा में आज घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला ड्रामे के पीछे एक प्रेमी व प्रेमिका फैक्टर बनी। दरअसल जिस प्रेमिका को नाबालिक बताकर चाइल्ड होम पुलिस भेजना चाहती थी, वह यह मानने को तैयार नहीं थी कि वह नाबालिक है।
वह खुद को बालिक बताते हुए अपने प्रेमी के साथ जाना चाहती थी। घंटों चली हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए प्रेमिका को चाइल्ड होम तथा प्रेमी को हिरासत में ले लिया है। दरअसल यह मामला रंका थाना के हुडदाग गांव से जुड़ा है, जहां के रघुनाथ राम के पुत्र राजू कुमार एवं रंका के ही द्वारिका मेहता की लड़की शीतल कुमारी के बीच पिछले करीब डेढ़ वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों भागकर अंबिकापुर चले गए थे। वापस लौटने के बाद उन्होंने रंका के ही एक के मंदिर में शादी रचाई उसके बाद लड़की के पिता की शिकायत के बाद लड़का और लड़की दोनों को थाना बुलाया गया था, तभी से शुरू हुए इस ड्रामे का पटाक्षेप दिन भर चलने के बाद देर शाम को सदर अस्पताल में हुआ।


17636f19-1f68-489f-b72d-8a441ad87f07
बड़गढ़ में 19 प्रवासियों को क्रोन्टाइन सेंटर से भेजा गया घर बड़गड़ संवाददाता प्रखंड प्रशासन द्वारा मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय के नवनिर्मित भवन में बनाये गये कोरेंटिन सेंटर से सोमवार को 19 मजदूरों को घर भेजा गया। बताया गया कि उक्त सभी मजदूर देश के करोना संक्रमण को लेकर जारी लॉक डाउन के बीच रेड जोन घोषित विभिन्न राज्यों से लौटे थे। जिन्हें स्थानीय प्रशासन के द्वारा 14 दिनों के लिए सरकारी कोरेंटिन सेन्टर में रखा गया था। उक्त सभी मजदूरों का 14 दिन का समय पूर्ण होने पर उन्हें घर भेजा गया है। कोरेंटिन सेन्टर से छुट्टी देने के पूर्व प्रखंड प्रशासन के द्वारा सभी मजदूरों का स्वास्थ्य का परीक्षण कराया गया।
जिसके पश्चात सभी को उनके परिजनों के साथ घर भेज दिया गया। इस मौके पर कोरेंटिन सेन्टर प्रभारी प्रभु टोप्पो, एएनएम लक्ष्मी कांती सिंहा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।




Trending News

#1
श्रीमती किरण सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित, जरूरतमंदों के बीच बांटे गए वस्त्र और दवाइयां

location_on गढ़वा
access_time 27-Nov-24, 08:15 PM

#2
विधायक भानु प्रताप शाही ने जनता का आभार व्यक्त किया, कहा- हार से हौसला नहीं टूटता

location_on भवनाथपुर
access_time 25-Nov-24, 02:32 PM

#3
मेंटेनेंस के अभाव में भवनाथपुर की 108 एंबुलेंस सेवा ठप, मरीजों को हो रही भारी परेशानी

location_on भवनाथपुर
access_time 27-Nov-24, 12:48 PM

#4
त्वरित टिप्पणी: विधानसभा चुनाव और पलामू प्रमंडल का नया परिदृश्य

location_on गढ़वा
access_time 25-Nov-24, 08:27 AM

#5
घर बैठे देखें चुनाव परिणाम और ट्रेंड्स: निर्वाचन आयोग का डिजिटल समाधान

location_on गढ़वा
access_time 19-Nov-24, 07:24 PM


Latest News

श्रीमती किरण सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित, जरूरतमंदों के बीच बांटे गए वस्त्र और दवाइयां

location_on गढ़वा
access_time 27-Nov-24, 08:15 PM

मेंटेनेंस के अभाव में भवनाथपुर की 108 एंबुलेंस सेवा ठप, मरीजों को हो रही भारी परेशानी

location_on भवनाथपुर
access_time 27-Nov-24, 12:48 PM

विधायक भानु प्रताप शाही ने जनता का आभार व्यक्त किया, कहा- हार से हौसला नहीं टूटता

location_on भवनाथपुर
access_time 25-Nov-24, 02:32 PM

त्वरित टिप्पणी: विधानसभा चुनाव और पलामू प्रमंडल का नया परिदृश्य

location_on गढ़वा
access_time 25-Nov-24, 08:27 AM

भवनाथपुर में विजय जुलूस: अंनत प्रताप देव की जीत का जश्न मनाया गया

location_on भवनाथपुर
access_time 24-Nov-24, 02:13 PM

मतगणना को लेकर निषेधाज्ञा लागू

location_on गढ़वा
access_time 22-Nov-24, 05:29 PM

16 लाख की मोबाइल चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

location_on गढ़वा
access_time 22-Nov-24, 12:35 PM

गढ़वा जिले में अलग-अलग घटनाओं में पांच घायल, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

location_on गढ़वा
access_time 20-Nov-24, 03:51 PM

भूमि बेचकर सेवा का सौदा, अब बेसहारा अशोक दुबे न्याय की गुहार में भटक रहे

location_on गढ़वा
access_time 20-Nov-24, 03:03 PM

घर बैठे देखें चुनाव परिणाम और ट्रेंड्स: निर्वाचन आयोग का डिजिटल समाधान

location_on गढ़वा
access_time 19-Nov-24, 07:24 PM

o2osell.com का एप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।
Get it on Google Play