बिशुनपुरा (गढ़वा) : मुख्यालय के संध्या मोड़ स्थित सड़क पर पानी के जमाव होने से राहगीरो, साईकल, मोटरसाइकिल, ऑटो टेम्पो सहित छोटे बड़े वाहनों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कभी कभी इस सड़क पर बने तलाब नुमा मे साइकल, मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों की दुर्घटना भी हो जाती है। सड़क में जमे पानी की गहराई दो फिट से ज्यादा होने के कारण चलने वाले राहगीरो एवं मोटरसाइकिल वाहनों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सड़क पर पानी की जलजमाव होने से काफी दुर्गध भी आता है। जिसके कारण मच्छरों का भी काफी प्रकोप बढ़ता जा रहा है। संध्या मोड़ स्थित सड़क पर पानी की निकासी नहीं होने के कारण आस पास के लोगो को रहना भी दुर्लभ हो गया है।
लोग किसी तरह जान जोखिम में डाल कर सड़क पार कर रहे है।
मालूम हो कि यह सड़क संध्या, जतरो बंजारी, सेमरी, आदर, कुसिमियादमर, इत्यादि गांवों सहित बरडीहा प्रखंड को जोड़ती है।