गोदरमाना (गढ़वा) : झारखंड सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के द्वारा गढ़वा दक्षिणी वन प्रमंडल के अंतर्गत रंका पूर्वी वन परिक्षेत्र के गोदरमाना में लाखों से निर्मित वनरक्षी आवास जिसका निर्माण पूर्ण हो चुका है जिसमें वनरक्षक के नहीं रहने के कारण असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। इस आवास में हमेशा जुआरियों एवं नशेड़ीओं का जमावड़ा लगा रहता है। आवास तो पूर्ण हो चुका है परंतु आवास में चारदीवारी नहीं रहने एवं वनरक्षक के नहीं रहने के कारण आवास में शराब की बोतलें ताश के पत्ते इत्यादि सामानो से गंदगी का अंबार लगा है।
अगर उचित समय पर इस आवास में वनरक्षक रहना प्रारंभ नहीं किए तो आवास को असामाजिक तत्वों द्वारा क्षति पहुंचाए जाने की भरपूर संभावना है।
इस संबंध में रंका पूर्वी वन परीक्षेत्राधिकारी से मोबाईल से वार्ता की कोशिश की गयी किन्तु सम्पर्क नहीं हो सका।