कांडी : प्रखंड के सोन तटीय भाग सुन्डीपुर से डूमरसोता तक बड़े पैमाने में फसलों को चट करने वाले टिड्डी दल के समान देखे जाने वाला कीड़ा की पहचान नहीं हो सकी है। बड़े पैमाने पर टीड्डी के जैसा दिखने वाले कीड़ा अकवन के झाड़ी पर बैठे हुए हैं। लोगों का कहना है कि यह कीड़ा पहली बार इस सोन तटीय भाग में देखे गए हैं। लोगों का संदेह है कि यह टीडी दल ही तो नहीं है जिससे लोगों में भय का भी माहौल व्याप्त है।
इस संबंध में सीओ राकेश सहाय ने बताया कि वैसे कीड़ों की पहचान कर ही बताया जा सकता है कि वह टीड्डी दल है या अन्य किसी प्रजाति का कीड़ा। जांच उपरांत अगर टिड्डी दल पाए गए तो किसानों की फसलों को बर्बाद होने से बचाव के लिए टिड्डी दल को भगाने का सफल प्रयास किया जाएगा।