कांडी : प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को 12 बजे के बाद दवा व फल दुकान छोड़कर अन्य सभी तरह की दुकानें बंद होंगी। यह निर्णय कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को लेकर कांडी के व्यवसायियों ने यह निर्णय स्वतः लिया है।
मंगलवार को अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने सभी दुकानदार भाइयों से दुकान बंद रखने का समय निर्धारित करने का निर्देश दिया था जिसे लेकर व्यवसायियों ने मंगलवार को एक बैठक कर प्रतिदिन 12 बजे के बाद दुकान बंद रखने का निर्णय लिया।
व्यवसायी संघ के दो सदस्यीय प्रतिनिधि अशोक प्रसाद व रामलखन प्रसाद ने इस आशय की सूचना थाना जाकर थाना प्रभारी को दिया। बुधवार को जैसे ही 12 बजा दुकानदार अपनी -अपनी दुकान को बंद करते देखे गए। लेकिन गांव व टोले पर अवस्थित दुकान अन्य दिनों की तरह पूरे दिन खुला हुआ देखा गया।
वैसे ग्राहक जिनको 12 बजे के बाद दुकान बंद हो जाने की जानकारी नही थी वे दुकान बंद होने के बाद कांडी पहुंचे वैसे लोगों को निराश होकर वापस अपने घर लौटना पड़ा।