धुरकी (गढ़वा) : धुरकी प्रखंड मे प्रधानमंत्री आवास योजना को ससमय पुर्ण कराने को लेकर जिला समन्वयक रानी द्विवेदी व प्रखंड समन्वयक सेराज अंसारी ने सामूहिक रूप से निरीक्षण कर लाभुको को निर्माणाधीन आवास के छत ढलाई करने का निर्देश दिया है।
इस दौरान जिला समन्वयक ने टाटीदीरी और गनियारी खुर्द पंचायत के विभिन्न गांव मे लाभुको के घर पहुंच कर भौतिक रूप से निरीक्षण करते हुए कहा की जिन लाभुको ने रूफ लेवल और टाॅप लेवल तक आवास का कार्य पुर्ण कर लिया है वैसे लाभुक पंद्रह दिनों मे छत की ढलाई हर हाल मे कर लें। वहीं आवासों का भौतिक निरीक्षण के दौरान लाभुको ने बताया की धुरकी मे वैध रूप से कहीं भी बालू का घाट चालू नहीं है जिसके कारण हमलोग को बालू ससमय नहीं मिल रहा है।
लाभुको ने कहा की सिर्फ बालू की कमी के कारण आवास का काम रूका हुआ है। वहीं प्रखंड समन्वयक सेराज अंसारी ने बताया की प्रखंड मे कुल लंबित और डिलेय 1091 आवास है जिसका प्रगती कार्य धीमा गति से किया जा रहा है। उन्होंने कहा की लाभुक को ससमय आवास का छत ढलाई करने के लिए कहा गया है।