whatshotDeveloped by : O2OSELL.COM
💗 22206686
Loading...


24 घंटो की खबर एक नजर में देखिए और पढ़िए भी यहां, आज की रात नूतन टीवी के साथ कार्यक्रम फटाफट अंदाज में (01-जून-2020)

location_on गढ़वा access_time 01-Jun-20, 09:26 PM visibility 609
Share



																																				24 घंटो की खबर एक नजर में देखिए और पढ़िए भी यहां, आज की रात नूतन टीवी के साथ कार्यक्रम फटाफट अंदाज में (01-जून-2020)
गढ़वा जिले की सभी खबरें फ़टाफ़ट अंदाज में


नुतन टीवी check_circle
संपादकीय टीम



वन विभाग की कार्रवाई जब्त किया गया लकड़ी बड़गड़, संवाददाता भण्डरिया वन क्षेत्र अंतर्गत बड़गड़ के उगरा स्थित मंजूरटोला में शनिवार को वन विभाग की टीम द्वारा छापामारी अभियान चला कर शीशम की चालिस बोटा लकड़ी जब्त कर लिया गया। उक्त इमारती लकड़ी की किमत करिब दो लाख रुपये बताया गया है। इस मामले में भण्डरिया वनों के क्षेत्र पदाधिकारी गोपाल चंद्रा ने बताया की गुप्त सुचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी। उन्हें सुचना मिली ती की शुक्रवार की रात्री आंधी तुफान का लाभ उठा कर कुछ लोग मंजूर टोला में वन विभाग के द्वारा लगाये गये शीशम के पेड़ को काट कर घर में छुपा कर रखा गया है। वन विभाग की टीम गठित कर छापामारी अभियान चलाया गया।
अपराधियों ने सभी लकड़ी को घर से निकाल कर खेत में फेंक दिया था। वन विभाग की टीम ने घर के बगल के खेत खलिहान, डोभा से दो ट्रेक्टर व एक पिकअप वैन लकड़ी जमा कर जप्त कर लिया। रेंजर ने कहा की लकड़ी चोर भागने में सफल रहे उनकी गिरफ्तारी के लिये छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।

IMG-20200601-WA0044

नागरिकों ने एसडीओ दिया आवेदन किया पानी के निकासी को अवरुद्ध करने की शिकायत श्री बंशीधर नगर संवाददाता श्री बंशीधर नगर, नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन व चार के नागरिकों ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर राजा पहाड़ी रोड़ स्थित पुलिया का पानी निकासी रोकने के संबंध में कृष्णा जायसवाल पिता श्रवण जायसवाल पर कारवाई की मांग की है।
आवेदन में कहा है कि इसी पुलिया से लगभग 50 वर्षों से तालाब का पानी का निकासी होता था, मगर पुलिया का पानी बंद कर घर बनाने का कार्य कर रहा है।

IMG-20200601-WA0011
फौजी डेयरी को मिला सम्मान डॉक्टर भी‌ कुरियर सम्मान से किया गए सम्मानित जिला संवाददाता, गढ़वा दूध दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय गढ़वा के फौजी डेयरी के संचालक अजय कुमार तिवारी को दूध उत्पादकों को सम्मानित करने वाली राष्ट्रीय संस्था डॉक्टर भी कुरियन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। दूध उत्पादन के क्षेत्र में बेहतर काम करने वालों को सम्मानित करने वाली यह संस्था झारखंड के आधा दर्जन लोगों को डेहरी के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया है, उसमें से एक गढ़वा के फौजी डेयरी के संचालक अजय कुमार तिवारी भी शामिल हैं, जिन्हें यह सम्मान मिला है।


IMG-20200601-WA0028
बरडीहा के थाना प्रभारी निलंबित एसपी ने बालू के अवैध कारोबार में अंर्तलिप्तता को ले किया निलंबित ब्यूरो प्रमुख, गढ़वा जिले के पुलिस कप्तान खोत्रे श्रीकांत सुरेश राव ने बरडीहा थाना के थाना प्रभारी बलिराम सिंह को निलंबित कर दिया है। एसपी ने यह कार्रवाई एसडीपीओ के जांच प्रतिवेदन के आधार पर किया है। एसपी ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के छोड़े जाने की शिकायत मिलने पर एसडीपीओ को मामले की जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया था। यहां बताते चलें कि बलिराम सिंह का चार दिन पूर्व ही उन्हें विशुनपुरा से बरडीहा ट्रांसफर हुआ था। जानकारी के मुताबिक बरडीहा के थाना प्रभारी बलिराम सिंह पर गत दिनों अवैध बालू से लदे एक ट्रैक्टर को पकड़ने और कुछ देर में पैसा लेकर बिना कार्रवाई के उक्त ट्रैक्टर छोड़ने का आरोप था।
जांच में जो बातें सामने आई हैं, उसके मुताबिक पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा थाना प्रभारी से पूछे जाने पर वरीय पदाधिकारी को दिग्भ्रमित करने के लिये थाना प्रभारी के द्वारा दूसरे दिन आयशर ट्रैक्टर को मंगाकर थाना में रखा गया था।

IMG-20200601-115302-330
बंशीधर नगर अनुमंडल कार्यालय के समक्ष, 3 सूत्री मांग को ले दिया धरना श्री बंशीधर नगर, संवाददाता तुलसी दामर डोलोमाइट खदान के बेरोजगार मजदूरों ने सोमवार को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एन एम डी सी माइंस वर्क्स यूनियन के बैनर तले एटक के जिलाध्यक्ष गणेश सिंह के नेतृत्व में तीन सूत्री मांगों को लेकर अनुमण्डल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया तथा अनुमण्डल पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा।
ज्ञात हो कि विगत 16 फरवरी से तुलसी दामर डोलोमाइट खदान में कार्यरत एक हजार ठेका मजदूर सेल प्रबंधन की कुव्यवस्था का दंश झेल रहे हैं। 16 फरवरी से 30 मार्च तक मजदूरों द्वारा तोड़े गये डोलोमाइट का उठाव नहीं होने के कारण संवेदक द्वारा भुगतान नही दिया गया। इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से मजदूरों ने 16 फरवरी से खदान में चालान बन्द होने के कारण मजदूरों द्वारा तोड़े गये डोलोमाइट का नापी कराकर मजदूरों को भुगतान कराने, प्रधानमंत्री द्वारा घोषित लॉक डाउन अवधि का भुगतान कराने की व्यवस्था कराने, पर्यावरण अनापत्ति प्रमाण पत्र, खदान का लीज नवीकरण का कार्य पूरा कराकर खदान को अविलम्ब चालू कराने तथा सेवा निवृत्त ठेकाकर्मियों को अविलम्ब ग्रेच्युटी का भुगतान कराने की मांग किया है।


IMG-20200601-WA0027
गाय ने विचित्र बछड़े को दिया जन्म दो मुंह वाला है बछड़ा श्री बंशीधर नगर, संवाददाता थाना क्षेत्र के बभनी गांव में विजय प्रताप देव के घर सोमवार की सुबह छः बजे गाय ने विचित्र दो मुंह वाले बछड़े को जन्म दिया। जो ग्रामीण इसे ईश्वर का चमत्कार मानकर उस बछड़े का श्रद्धा पूर्वक दर्शन कर रहे हैं। बछड़ा शाम 5:00 बजे तक जिंदा था व दोनों मुंह से पानी पी रहा है।

IMG-20200601-WA0025
अवैध शराब भट्टी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई शराब भट्टी को ध्वस्त करते हुए या अवैध शराब बरामद मझिआंव, संवाददाता मझिआंव थाना क्षेत्र के जाहरसरई गांव के भढीहरवा जंगल में सोमवार की अहले सुबह पुलिस ने थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में छापामारी कर शराब भठी ध्वस्त कर अर्ध निर्मित महुआ को नष्ट कर दिया है।
साथ ही शराब बनाने का कई तरह के उपकरण बरामद किए हैं। इस छापामारी में देशी शराब 80 लीटर, मशीन 2, बड़ा तसला 2, प्लास्टिक गैलन 4 एवं ड्राम 7 आदि उपकरण पुलिस के हाथ लगा है।

20200601-213014
मेराल में युवक का कुआं में मिला शव 5 दिनों से घर से गायब था युवक मेराल संवाददाता पिछले 5 दिनों से घर से गायब मेराल के पुर्वी टोला निवासी सूरज कुमार उरांव का शव रविवार की रात्रि गोंदा गांव स्थित किशुन बांध के एक कुआं से बरामद किया गया। रविवार के शाम करीब सात बजे गोंदा गांव के लोगों द्वारा किशुन बांध के पास कुआं में अज्ञात शव की सूचना मेराल पुलिस को दी गई। सूचना के बाद वहां पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कुएं से निकाला गया तो लोग देखकर हक्के बक्के रह गए।
सूरज का शव उसी का मोटरसाइकिल में बांधा हुआ कुआं में था। संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि सूरज की हत्या कर मोटरसाइकिल सहित कुआं में डाल दिया गया होगा। मेराल थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने सबको कब्जा लेने के बाद अंत्यपरीक्षण करा कर परिजनों को सौंप दिया है।

IMG-20200601-WA0024
ललिता हत्याकांड का हुआ खुलासा हत्या का आरोपी चोरी की सामग्री के साथ हुआ गिरफ्तार श्री ‌बंशीधर नगर, संवाददाता श्री बंशीधर नगर पुलिस ने ललिता कुंवर हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार करते हुए, इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार ने हमारे चैनल को बताया कि 27 मई की रात में थाना क्षेत्र के गंगती गांव में रेवनी रमन प्रताप देव की पत्नी ललिता कुंवर की हत्या उनका पड़ोसी शंकर भुइया उर्फ माखेरन (22 वर्ष) के द्वारा किया गया था।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा लगातार छापेमारी कर 3 दिनों के अंदर ललिता कुंवर हत्या कांड का उद्भेदन करते हुए हत्याकांड में संलिप्त अभियुक्त शंकर भुइंया उर्फ मरेखन को मेराल थाना क्षेत्र के रजहरा ग्राम के उसके मौसी उर्मिला देवी पति सनेश्वर भुइंया के घर से गिरफ्तार किया गया। साथ ही चोरी की सामग्री भी बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि उसके पास से चोरी किए गए सामान में सोने का नाक छूछिया सोने का कान का टॉप, चांदी का गले का हार, नोकिया कंपनी का मोबाइल तथा दो कंडोम बरामद किया गया है।

IMG-20200601-WA0023
बंशीधर नगर पंचायत की लापरवाही महिला का मकान हुआ ध्वस्त श्री बंशीधर नगर, संवाददाता श्री बंशीधर नगर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 (पुरैनी गांव) में सुग्रीव राम के घर से मिलिनियम पब्लिक स्कूल तक 8.48 लाख रुपये की लागत से पक्की नाली का निर्माण होना है।
इसके लिए ठेका संवेदक के द्वारा गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है। फलस्वरूप रविवार को हुई बारिश के दौरान जसिया देवी का कच्चा मकान ध्वस्त हो गया। मकान गिरने से जसिया बेघर हो गई है। जसिया के मकान के दीवार से सटाकर नाली निर्माण के लिए गड्ढा खोदा गया है। उक्त गड्ढे में पानी भर जाने के कारण जसिया का कच्चा मकान गिर गया। जसिया देवी ने बताया कि संवेदक के द्वारा 3 माह पूर्व ही नाली निर्माण के लिए गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है। जिसके कारण नाली किनारे का कच्चा मकान गिरना प्रारंभ हो गया है।

IMG-20200601-WA0022
मेराल पुलिस की कार्रवाई बाइक चोर हुआ गिरफ्तार मेराल संवादाता मेराल पुलिस ने सोमवार को अहले सुबह मोटरसाइकिल चोर इस्तेखार अंसारी को बादल होटल के निकट से रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मेराल के छावानवा टोला निवासी अवधेश यादव ने रविवार संध्या के समय रेलवे स्टेशन के एन आई ऑफिस के बाहर स्पलेंडर प्रो मोटरसाइकिल खड़ा कर अंदर गए थे। वाह बाइक 10 मिनट के बाद मौके से गायब हो गया। चोर को उत्तर प्रदेश की ओर बेचने के नियत से जाने के दौरान मेराल पुलिस ने बादल होटल के निकट गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि अभियुक्त इस्तेखार अंसारी पिता रफीक अंसारी बरडीहा थाना ग्राम आदर का रहने वाला है उसने बताया कि 1 सप्ताह पहले भी मोटरसाइकिल चोरी कर बेचा था पुलिस ने उसे जेल भेज दी है।

IMG-20200601-WA0021
भवनाथपुर में अंचल कार्यालय पर हंगामा डीलर बदले जाने से नाराज थे ग्रामीण भवनाथपुर, संवाददाता भवनाथपुर सदर प्रखंड के ढेकुलिया के डीलर दशरथ बैठा के पीडीएस दुकान में दुबारा नाम जोड़ दिए जाने से आक्रोशित दर्जनों कार्डधारी लाभुकों ने सोमवार को अंचल कार्यालय पहुंचकर उक्त डीलर के दुकान से नाम हटाकर प्रिया जागृति महिला स्वयं सहायता समूह के पास शामिल करने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।
मौके पर पहुंचे झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद गुप्ता ने जून महीने का आया हुआ राशन साथ में चलकर डीलर दशरथ बैठा ले लेने तथा इसके बाद अपना नाम दूसरे डीलर के पास शामिल करने के अश्वासन देने के बाद सभी कार्डधारी लाभुक माने।

IMG-20200601-WA0020
भवनाथपुर में पानी रोको पौधारोपण अभियान शुरू इस अभियान के तहत लगाए जाएंगे फलदार पेड़ भवनाथपुर, संवाददाता भवनाथपुर प्रखंड के सभी पंचायतों में मनरेगा योजना से क्रियान्वयन होनेवाली 'पानी रोको, पौधा रोपो 'अभियान की शुरुआत सोमवार को कि गयी। सदर पंचायत अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय परिसर में इस योजना से क्रियान्यवन होनेवाली योजना की शुरुआत, बीडीओ उमेश मंडल, मुखिया मधुलता कुमारी,पंसस माया देवी ने संयुक्त रूप से पौधरोपण करने के लिए पीट खोदकर और नारियल फोड़कर योजना की हरी झंडी दी।
मौके पर बीडीओ ने बताया कि मनरेगा योजना से प्रखंड के सभी पंचायतो में पानी रोको पौधा रोपो अभियान चलाई जा रही है, जिसके तहत प्रत्येक पंचायत में एक-एक एकड़ भूमि में फलदार एवं इमारती पौधे लगाये जायेंगे, जिससे कि बरसात के दिनों में पानी को रोकने में लाभकारी होगा, इसके आलावे आने वाले समय में लोगों को लगाये गए पौधों से लाभ से मिल सकेगा।

IMG-20200601-WA0019
चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो कार्यक्रम का हुआ आगाज 27 जून तक चलेगा कार्यक्रम समाहरणालय गढ़वा के जिला परिषद भवन में चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो कार्यक्रम के अंतर्गत माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के विषय पर आज कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूक एवं सजग करना है।
इसी के निमित्त पेयजल स्वच्छता एवं प्रबंधन विभाग द्वारा उपायुक्त समेत जिले के अन्य पदाधिकारियों व कर्मियों के हाथ पर रेड्डॉट का निशान लगाकर माहवारी के संदर्भ में लोगों को जागरूक करने की मुहिम चलाई। इस कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बालिकाएं, जिले की जल सहिया, स्वच्छता ग्रही समेत अन्य ने कार्यशाला में भाग लिया। मौके पर उपायुक्त गढ़वा द्वारा, उपस्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बालिकाओं, जल सहिया, स्वच्छता ग्रही को निर्देश देते हुए कहा गया कि 1 जून से 27 जून तक 'चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान' कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से जिला वासियों, आसपास के लोगों, ग्राम वासियों, महिलाओं बालिकाओं को जल सहिया व स्वच्छता ग्राही के माध्यम से जागरूक किया जाएगा।




Trending News

#1
विधायक भानु प्रताप शाही ने जनता का आभार व्यक्त किया, कहा- हार से हौसला नहीं टूटता

location_on भवनाथपुर
access_time 25-Nov-24, 02:32 PM

#2
त्वरित टिप्पणी: विधानसभा चुनाव और पलामू प्रमंडल का नया परिदृश्य

location_on गढ़वा
access_time 25-Nov-24, 08:27 AM

#3
घर बैठे देखें चुनाव परिणाम और ट्रेंड्स: निर्वाचन आयोग का डिजिटल समाधान

location_on गढ़वा
access_time 19-Nov-24, 07:24 PM

#4
भवनाथपुर में विजय जुलूस: अंनत प्रताप देव की जीत का जश्न मनाया गया

location_on भवनाथपुर
access_time 24-Nov-24, 02:13 PM

#5
मतगणना को लेकर निषेधाज्ञा लागू

location_on गढ़वा
access_time 22-Nov-24, 05:29 PM


Latest News

विधायक भानु प्रताप शाही ने जनता का आभार व्यक्त किया, कहा- हार से हौसला नहीं टूटता

location_on भवनाथपुर
access_time 25-Nov-24, 02:32 PM

त्वरित टिप्पणी: विधानसभा चुनाव और पलामू प्रमंडल का नया परिदृश्य

location_on गढ़वा
access_time 25-Nov-24, 08:27 AM

भवनाथपुर में विजय जुलूस: अंनत प्रताप देव की जीत का जश्न मनाया गया

location_on भवनाथपुर
access_time 24-Nov-24, 02:13 PM

मतगणना को लेकर निषेधाज्ञा लागू

location_on गढ़वा
access_time 22-Nov-24, 05:29 PM

16 लाख की मोबाइल चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

location_on गढ़वा
access_time 22-Nov-24, 12:35 PM

गढ़वा जिले में अलग-अलग घटनाओं में पांच घायल, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

location_on गढ़वा
access_time 20-Nov-24, 03:51 PM

भूमि बेचकर सेवा का सौदा, अब बेसहारा अशोक दुबे न्याय की गुहार में भटक रहे

location_on गढ़वा
access_time 20-Nov-24, 03:03 PM

घर बैठे देखें चुनाव परिणाम और ट्रेंड्स: निर्वाचन आयोग का डिजिटल समाधान

location_on गढ़वा
access_time 19-Nov-24, 07:24 PM

पलामू पुलिस ने हथियार तस्करी के प्रयास को किया नाकाम, तीन गिरफ्तार

location_on पलामू
access_time 19-Nov-24, 02:26 PM

कम लागत में अधिक मुनाफा देता है फास्ट फूड व्यवसाय: इंदु भूषण लाल

location_on गढ़वा
access_time 18-Nov-24, 04:47 PM

o2osell.com का एप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।
Get it on Google Play