मेराल : झारखंड ग्रामीण बैंक, मेराल के शाखा प्रबंधक श्याम बिहारी मेहता ने सभी केसीसी धारकों से खाता का नवीनीकरण तथा नियमित लेनदेन करने का आग्रह किया है। श्री मेहता ने कहा कि मेराल शाखा में बड़ी संख्या में केसीसी धारक हैं, जो अपने खातों का संचालन नहीं कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में सरकार द्वारा मिलने वाले लाभ से वंचित रह जाएंगे। किसानों को सहयोग के उद्देश्य से केसीसी का खाता खोला गया है जिसके लिए नियमित रूप से जमा एवं निकासी करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नियमित लेनदेन करने वाले ग्राहकों को ब्याज में विशेष छूट का भी प्रावधान है।
श्री मेहता ने खाता धारकों से आग्रह किया है कि वे किसी के भी बहकावे में ना आकर निर्धारित समय के अंदर अपने खाता का नवीनीकरण करा ले ताकि फसल बीमा सहित सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हें प्राप्त हो सके।
शाखा प्रबंधक ने कहा कि खाताधारक को कोई भी समस्या हो तो शाखा में आकर में हमसे संपर्क करें हर संभव सहयोग दिया जाएगा। सरकार द्वारा अगर केसीसी लोन माफ करने की घोषणा की जाएगी तो कृषि लोन खाता धारकों को इसका लाभ दिया जाएगा।