रमना (गढ़वा): प्रखंड मुख्यालय में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मंगलवार की रात आयी रिपोर्ट के अनुसार दो और लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है। इस प्रकार प्रखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 19 हो गई है।
इधर भारतीय स्टेट बैंक के स्थानीय शाखा में कार्यरत एक चैकीदार के संक्रमित पाये जाने के बाद बैंक को दो दिन के लिए सील कर दिया गया है। विदित हो कि प्रखंड में लगातार कोरोना मरीज की संख्या बढ़ने से लोगों मे भय और दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें स्वतः बन्द कर दी है। वहीं लोगो के घरों में रहने के कारण सड़को पर सन्नाटा पसरा हुआ है।
इधर कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामले के मद्देनजर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 100 मरीजों की क्षमता वाले कोविड अस्पताल की स्थापना की गयी है जिससे कोरोना संक्रमितों की इलाज की व्यवस्था हो जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है।
इधर स्थानीय लोगों ने कोविड अस्पताल में जरूरी सुविधा बहाल करने की मांग सिविल सर्जन गढ़वा से की है। साथ ही प्रशासन की ओर से प्रतिबन्धित क्षेत्रो में खाद्य सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं किये जाने से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।