भवनाथपुर :
भवनाथपुर के बीती रात्रि टाउनशिप में लव जिहाद का मामला प्रकाश में आया है जिसमे अरसली निवासी अख्तर अंसारी का पुत्र मोनू ने गांव के ही नाबालिक लडकी को लेकर फरार हो गया है।
पुलिस मामले की छान बीन में जुटी है घटना की सूचना मिलने के बाद नगर एस्डीपो प्रमोद केसरी इंस्पेक्टर चंदन कुमार थाना प्रभारी सातिस महतो खोज बीन में जुटे है।