whatshotDeveloped by : O2OSELL.COM
💗 24171531
Loading...


पढ़ें:गढ़वा मेराल बिशनपुरा चिनिया तथा रमना की खबर

location_on गढ़वा access_time 28-Feb-22, 07:59 PM visibility 641
Share



 पढ़ें:गढ़वा मेराल  बिशनपुरा चिनिया तथा रमना की खबर


गढ़वा check_circle
संवाददाता



गढ़वा : सेवानिवृत्त शिक्षक विष्णुदेव यादव की विदाई की गई।समारोह के मुख्य अतिथि बीपीइओ सुनीता कुजूर ने कहा कि शिक्षक को राष्ट्र निर्माता की उपाधि दी गई है। हम विष्णुदेव जी से आग्रह करेंगे कि वे सेवानिवृत्ति के बाद भी छात्र-छात्राओं को शिक्षा दान करते रहेंगे। शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं वे हमेशा समाज के लोगों को एक नई दिशा प्रदान करते हैं। जिससे समाज सशक्त और मजबूत होता है। सेवानिवृत्ति के बाद समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजित कुमार पाण्डेय ने कहा कि शिक्षक समाज सुधारक होते हैं। सेवानिवृत्त शिक्षक विष्णुदेव यादव ने विद्यालय परिवार व स्थानीय ग्रामीणों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने जो सम्मान दिया वह कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
मौके पर अतिथियों व विभिन्न शिक्षकों ने विष्णुदेव यादव को शाल आदि भेंटकर सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता बीपीईओ सुनीता कुजूर संचालन शिक्षक अजय प्रसाद यादव ने किया। मौके पर सीआरपी महेंद्र प्रसाद गुप्ता उच्च विद्यालय के शिक्षक परमानंद यादव, विद्यालय के शिक्षक अरविंद प्रताप देव, प्रमोद गुप्ता, आलोक प्रताप देव, राजा राम चंद्रवंशी, प्रवीण पांडेय, सुबोध कुमार दुबे, सुग्रीव गुप्ता, सहित कई शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे। सामाजिक अंकेक्षण मनरेगा कार्य का पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम सोमवार को मेराल प्रखंड के हासनदाग पंचायत में मनरेगा योजनाओं का किए गए सोशल ऑडिट का पंचायत स्तर पर जन सुनवाई के दौरान ज्यूरी मेंबर रिजवान अख्तर कोमल चौधरी विकास चंद्रवंशी अरकेश चंद्रवंशी सबीता देवी के द्वारा मनरेगा योजना में हुई कमियों को संबंधित मुखिया पंचायत सचिव रोजगार सेवक कनीय अभियंता सामग्री आपूर्तिकर्ता को योजनाओं को समय अवधि में दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया वही कुछ मामले में आर्थिक दंड लगाते हुए पंचायत स्तर पर ही मामले को निष्पादित किया गया।
इस मौके पर सोशल ऑडिट टीम के टीम लीडर सबीना बीबी ओम प्रकाश कुमार, उर्मिला कुमारी देवेंद्र सिंह, जिप सदस्य राम नरेश चौधरी, कनीयअभियंता फिरोज अंसारी, सहायक अभियंता देवनाथ गौतम मुखिया दुखन चौधरी पंचायत सचिव राजेंद्र राम ,महावीर मेहता रोजगार सेवक सरवन राम, खलील अंसारी, अनिल करकट्टा, रघुवर राम, सामग्री आपूर्तिकर्ता आशुतोष कुमार चौबे, गुलबास अंसारी, कौसर अंसारी, रंजीत कुमार चौबे वार्ड सदस्य रीना देवी यासीन अंसारी संतोष चौधरी राजबली चौधरी विनोद चौधरी शंभू चौधरी राजेंद्र चौधरी सुरेंद्र चौधरी मेठ उषा कुमारी शिवनारायण चौधरी प्रणय चौबे दिवाकर चौबे शिवपतिया कुवर इत्यादि लोग मौजूद थे। गढ़वा सीआरपीएफ के कार्य सराहनीय डीसी शहर के कल्याणपुर स्थित सीआरपीएफ 172 बटालियन के कैम परिसर में सोमवार को विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम के दौरान सीआरपीएफ 172 बटन के पदाधिकारियों ने डीसी राजेश कुमार पाठक को अंग वस्त्र देकर जहां विदाई दिया वही डीडीसी राजेश कुमार राय का स्वागत किया विदाई स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए डीसी राजेश कुमार पाठक ने कहा कि सीआरपीएफ 172 बटालियन नक्सली अभियान के साथ-साथ विभिन्न तरह के सामाजिक कार्य कर रही है जो काफी सराहनीय है उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के शक्ति करण क्या ही वजह है कि आज धीरे धीरे नक्सली सिमटते जा रहे हैं उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ ने एक्शन प्लान के तहत कोई नक्सल प्रभाव इलाके में विभिन्न तरह के कार्यक्रम चलाकर लोगों को रोजगार से जोड़ने का भी काम कर रही है।
डीसी ने सीआरपीएफ कमांडेंट आशीष कुमार झा की सराहना करते हुए कहा कि आज सीआरपीएफ लोगों से जुड़ कर मूल धारा से भटके लोगों को मुख्यधारा में लाने का कार्य सीआरपीएफ के पदाधिकारी कर रहे हैं। एसपी अंजनी कुमार झा ने कहा कि प्रशासनिक सेवा में आना जाना लगा रहता है पर सहयोग डीसी राजेश पाठक सर के समय मिला हुआ आज तक कभी नहीं मिला था पूरे करुणा काल से लेकर आज तक जिला प्रशासन और पुलिस की काफी संबंध में रही और हर तरह के सहयोग देने के लिए जिला प्रशासन 24 घंटा खड़ा रहा मौके पर डीडीसी राजेश कुमार राय ने कहा कि सरकार की योजना को सीआरपीएफ के साथ समन्वय स्थापित कर नक्सल प्रभावित इलाके तक पहुंचाया जाएगा उन्होंने कहा कि जहां भी सीआरपीएफ को प्रशासनिक सहयोग की जरूरत पड़ेगी वहां उनके सहयोग में खड़े रहेंगे कमांडेंट आशीष कुमार झा ने कहा कि डीसी राजेश कुमार पाठक का सीआरपीएफ को काफी सहयोग मिला है।
और इसी तरह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर सीआरपीएफ नक्सली अभियान के साथ-साथ अन्य तरह के कार्यक्रम में भी अपना बढ़-चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करेगी मौके पर एसडीओ राज महेश्वरम जिला शिक्षा पदाधिकारी मयंक भूषण सीआपीएफएस सूबेदार मेजर दीपक कुमार शहीद सीआरपीएफ के पदाधिकारी उपस्थित थे। गढ़वा गढ़वा जिला अंतर्गत कांडी थाना क्षेत्र के चटनिया जंगल में हुई पूजा कुमारी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार प्रेमी भवनाथपुर थाना के नोडिहवा गांव निवासी अखिलेश रजवार के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त सल्फास की पुड़िया भी बरामद कर लिया गया है। उक्त जानकारी एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने सोमवार को सदर थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर दिया।
उन्होंने बताया कि पूजा कुमारी और अखिलेश रजवार के बीच पिछले 5 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच पूजा अखिलेश्वर पर शादी करने का दबाव बना रही थी। उसे लेकर वह हमेशा पूजा को अपने रास्ते से हटाने का प्रयास कर रहा था। 25 फरवरी को पूजा अखिलेश से मिलने बनरखोहा पहाड़ के पास बुलाई थी। वहां अखिलेश से शादी करने का दबाव डाल रही थी। इसी बीच अखिलेश ने पूजा को आत्महत्या करने के लिए उकसाने लगा। साथ ही अखिलेश ने पूजा के साथ शारीरिक संबंध भी बनाया। उसके बाद अखिलेश के शादी से इनकार करता देख अपने साथ लाई जहर को खा ली। जिसके बाद उसकी स्थिति बिगड़ने लगा कुछ दूर तक अखिलेश ने पूजा को बचाने के लिए गोद में उठाकर पहाड़ी के नीचे तक लाया। उसके बाद पूजा की स्थिति गंभीर देखते हुए अखिलेश पूजा को पहाड़ी के नीचे छोड़ कर भाग निकला।
ओर पूजा का मोबाइल भी लेकर फरार हो गया। उक्त मामले में 26 फरवरी को मृतक पूजा के पिता ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया। उसके बाद टीम गठित कर जांच शुरू की गई। जांच के क्रम में अखिलेश को गिरफ्तार किया गया। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार किया। अखिलेश को सोमवार को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है। प्रेस वार्ता में कांडी थाना प्रभारी फैज रवानी, पुलिस अवर निरक्षक स्वमी रंजन ओझा सहित पुलिस के जवान शामिल थे। गढ़वा जिला अंतर्गत भवनाथपुर थाना क्षेत्र के खैरहवा गांव निवासी रोशन चौधरी और उसकी पत्नी सोनम देवी आग से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
घटना के संबंध में बताया जाता है। दोनों पति-पत्नी के बीच खाना खाने को लेकर विवाद चल रहा था इसी दौरान दोनों के बीच मारपीट हो गई देखते ही देखते सोनम ने शरीर में आग लगा ली सोनम को बचाने गया रोशन भी आग से झुलस गया स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया उधर सोनम की मायके वालों ने ससुराल वालों पर आग से जलाने का आरोप लगाया है। मायके पक्ष के लोगों ने कहा कि सोनम को हमेशा प्रताड़ित किया जा रहा था। उससे वह काफी परेशान थी सोमवार को ससुराल वालों ने मिलकर उसके शरीर में आग लगा दिया। चिनिया प्रखंड के डोल गांव के पूरबारा टोला निवासी जवाहिर कोरवा पिता राजकुमार कोरवा 35 वर्ष का पिछले 1 सप्ताह पूर्व मौत हो गई थी जिसका श्राद्ध कर्म के लिए सोमवार को युवा समाजसेवी उमाशंकर गुप्ता ने मृतक के घर पहुंचकर श्राद्ध कर्म के लिए सामग्री की सहायता की श्राद्ध कर्म में 50 किलो आटा 25 किलो आलु तथा 15 किलो रिफाइंड तेल दिया समाजसेवी उमाशंकर गुप्ता ने मौके पर कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुसार हर संभव मदद दिलाया जाएगा प्रखंड विकास पदाधिकारी चिनिया से मिलकर पीएम आवास एवं परिवारिक योजना के तहत लाभ दिलाया जाएगा बताते चलें कि मृतक जवाहिर कोरबा घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था इनकी मौत से इनकी पत्नी सनीता देवी तथा उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे अब अनाथ हो गए हैं मृतक के पत्नी के भी आंख के बीमारी है आंख में बहुत कम दिखाई देता है यह आदिम जनजाति परिवार से हैं तथा अत्यंत ही गरीब परिवार से है मृतक का किडनी की बीमारी थी जिसका इलाज सदर अस्पताल ग्ढवा में चल रहा था तथा इलाज के दौरान ही मौत हो गई थी घटना की जानकारी मिलते ही श्राद्ध कर्म के दिन समाजसेवी उमाशंकर गुप्ता सुरेंद्र प्रमोद सिंह प्रसाद जोगन सिंह अंशु प्रजापति सत्येंद्र प्रजापति नागेंद्र सिंह रमेश कोरवा जय किशोर गुप्ता मंगल ठाकुर विकास चंद्रवंशी उपेंद्र चौधरी सरदार प्रजापति छोटू गुप्ता लालमोहन यादव लक्ष्मी प्रसाद सुरेंद्र चंद्रिका प्रजापति प्रजापति कुलदीप कोरवा रामप्रीत कोरवा सहित कई लोग मृतक के परिजन से मिलकर परिवार वालों का ढाढस बंधाया तथा शोक संवेदना व्यक्त की तथा हर संभव मदद की बात कही उदा समाजसेवी उमाशंकर गुप्ता द्वारा क्षेत्र में प्रत्येक गरीब गुरुओं की मौत पर श्राद्ध कर्म की सहायता से चर्चा हो रही है तथा लोगों में प्रशंसा की बताते चलें कि अभी तक डेढ़ साल के अंदर लगभग अब तक 6 0 व्यक्तियों के मौत पर श्राद्ध कर्म के लिए समाजसेवी उमाशंकर गुप्ता द्वारा निस्वार्थ भाव से मदद किया गया है जिसे क्षेत्र में लोग काफी प्रशंसा कर रहे हैं रमना प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में महा शिवरात्रि पर्व की तैयारी पूरी कर ली गई है |मड़वनिया पंचायत स्थित सुखड़ा नदी के समीप बने शिवालय, चुंदी के पहाड़ी शिव मंदिर को पूरी तरह सजा दिया गया है |यहां पिछले कई वर्षो से मेला का आयोजन किया जा रहां है|वही रमना बजार स्थित शिवालय में पूजा के साथ शिव बजार भी निकाली जाएगी |इसके अलावे बाबूडीह, बांकी नदी के किनारे टंडवा में अवस्थित शिव मंदिर में पूजा और कार्यक्रम का आयोजन किया गया है | रमना : राष्ट्रीय विज्ञान दिवस को लेकर संत जेपी स्कूल व कस्तुरबा हास्पिटल रमना द्वारा प्रभात फेरी सह जागरूकता रैली निकाली गई।
साथ ही स्कूल प्रबंधन द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन गया। जिसमें बच्चों ने स्वयं द्वारा निर्मित विज्ञान से संबंधित माॅडल को प्रस्तुत किया गया। स्कूल द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली को प्रखंड विकास पदाधिकारी ललीत प्रसाद सिंह, अंचलाधिकारी सतीश कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी सुधांशु कुमार एवं स्कूल निदेशक डॉ पारसनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो हाई स्कूल रमना, सर्वेश्वरी चौक, हरी गणेश मोड़ व शहीद भगत सिंह चौक का भ्रमण किया। वहीं शहीद भगत सिंह चौक स्थित भगत सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक डा.पारसनाथ ने कहा कि स्कूल द्वारा बच्चों में विज्ञान के प्रति रूचि जागृत करने का प्रयास सदैव किया जाता रहा है।
जिससे की बच्चों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा मिल सके। मौके पर प्रधानाध्यापक रोहित रंजन, सोनु पांडेय, भूतपूर्व सैनिक उदय कुमार पांडेय एवं मुन्ना सिंह सहित स्कूल के शिक्षक व बच्चें उपस्थित थे। गढ़वा केके यादव अध्यक्ष, झारखंड पेंशनर कल्याण समाज गढ़वा के अध्यक्षता में आज दिनांक 28 फरवरी 2022 को 11:30 बजे से कार्यकारिणी समिति की बैठक प्रारंभ की गई इस बैठक में यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा संगठन पेंशनरों के प्रति संवेदनशील एवं जागरूक है । किसी भी समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं ।आज का बैठक होली के पूर्व हो रहा है इसलिए इस बैठक के समाप्ति पर होली मिलन भी किया जाएगा । और आप सभी को होली के शुभ अवसर पर बहुत-बहुत बधाइयां दी जा रही है।
इस बैठक में बहुत से वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे तथा संगठन की मजबूती एवं सदस्यता संख्या बढ़ने पर अपने अपने विचार व्यक्त किए ।सर्वसम्मति से निर्णय प्रस्ताव पारित किया । विगत बैठक की कार्रवाई की संपुष्टि की गई ,कल्याण कोष एवं सदस्यता अभियान को मजबूत करने का निर्णय लिया गया । इस बैठक में डॉ कन्हैया प्रसाद सिंह के सौजन्य से मेडिकल कैंप लगाने एवं निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण आदी के लिए आभार प्रकट किया गया। चौकीदारों की प्रोन्नति के संदर्भ में पुनः नए उपयुक्त से मिलने का निर्णय लिया गया।अंत में सभा की समाप्ति के उपरांत सभी पेंशनरों ने आपस में होली खेलते हुए एक दूसरे को बधाई देने का काम किया गया। गढ़वा सोमवार को जेल प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आया है जहां सदर अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती एक कैदी दिनदहाड़े सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर कोविद वार्ड फरार हो गया कैदी को तीन दिन पूर्व चाकू मारने के आरोप में गिरफ्तार हूर मरहटिया गांव निवासी सियाराम मिश्रा सोमवार को अस्पताल स्थित को कोविड वार्ड से फरार हो गया जानकारी के अनुसार 26 फरवरी को गांव के ही धीरेंद्र कुमार मिश्रा को17 फरवरी को चाकू मारने के आरोप में 26 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था।
कैदी को जेल भेजने से पूर्व जब करो ना जांच कराया गया तो उसमें जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया था जिसके बाद जेल प्रशासन कैदी कोविड़ वार्ड में भर्ती करायाजेल प्रबंधन की इस तरह की लापरवाही कोई नई नहीं है पूर्व में ही बालू के अवैध कारोबार में गिरफ्तार व्यवसाई ब्रह्मदेव प्रसाद को को भी 2 वार्ड में भर्ती कराया गया था जहां बड़े पैमाने पर लापरवाही बरती गई थी कैदी से मिलने उनके परिवार के सभी लोग आया जाया करते थे कैदी होने के बाद भी दिन भर लोगों के मिले-जुले के लिए तांता लगा रहता था। इससे पूर्व भी इसी तरह की लापरवाही सामने आई थी जहां को भीड़ भाड़ में एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था उक्त मामले में लापरवाही के आरोप में सिविल सर्जन सहित कई लोगों पर कार्रवाई हुई थी मंडल कारा अधीक्षक ने कहा कि यह मामला जुडिशल नहीं है कैदी को मंडल कारा में नहीं लाया गया था इसलिए वह मंडल कारा से संबंधित मामला नहीं है थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने कहा कि सियाराम मिश्रा को पुलिस चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
उसके बाद उसे कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। वह कोवीड वार्ड से ही फरार हुआ है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ कमलेश कुमार ने कहा कि उन्हें सूचना मिला है कि सदर अस्पताल में एक बंदी ग्रिल तोड़कर भाग गया है इसकी सूचना मिलने के बाद उनके द्वारा थाना प्रभारी को घटना की जानकारी दिया गया है उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी द्वारा इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है।




Trending News

#1
कोरवाडीह पंचायत के रोजगार सेवक को 5000 रुपये की घूस लेते एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा

location_on गढ़वा
access_time 23-Apr-25, 12:21 PM

#2
सफलता पाने के लिए मेहनत, धैर्य और समर्पण की होती है आवश्यकता : छाया

location_on गढ़वा
access_time 28-Apr-25, 05:01 PM

#3
छपकली गांव में जल मीनार की मरम्मत को लेकर विवाद, मारपीट में चार घायल

location_on गढ़वा
access_time 07-May-25, 09:00 PM

#4
झारखंड से पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर निकालने की मांग को लेकर भाजपा का जुलूस, उपायुक्त को सौंपा गया मांग पत्र

location_on गढ़वा
access_time 07-May-25, 09:49 AM

#5
बलिगढ़ के पास बाइक दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल

location_on गढ़वा
access_time 07-May-25, 09:06 PM


Latest News

परिहारा पंचायत में लंबित आवास योजनाओं को लेकर घर-घर जाकर नोटिस वितरित

location_on गढ़वा
access_time 07-May-25, 09:17 PM

कॉफी विद एसडीएम में दुलदुलवा गांव की महिलाओं ने रखी अवैध शराब के खिलाफ आवाज

location_on गढ़वा
access_time 07-May-25, 09:13 PM

जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता 17 मई से, चयनित खिलाड़ियों को मिलेगा राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय मंच

location_on गढ़वा
access_time 07-May-25, 09:09 PM

बलिगढ़ के पास बाइक दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल

location_on गढ़वा
access_time 07-May-25, 09:06 PM

मोटरसाइकिल दुर्घटना में युवक घायल, सदर अस्पताल में भर्ती

location_on गढ़वा
access_time 07-May-25, 09:03 PM

छपकली गांव में जल मीनार की मरम्मत को लेकर विवाद, मारपीट में चार घायल

location_on गढ़वा
access_time 07-May-25, 09:00 PM

गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह सम्पन्न, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर बोले – खेल को राजनीति से दूर रखना जरूरी

location_on गढ़वा
access_time 07-May-25, 09:55 AM

झारखंड से पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर निकालने की मांग को लेकर भाजपा का जुलूस, उपायुक्त को सौंपा गया मांग पत्र

location_on गढ़वा
access_time 07-May-25, 09:49 AM

पिता की प्रथम पुण्यतिथि पर विवेक कश्यप ने पत्नी के साथ किया रक्तदान

location_on गढ़वा
access_time 06-May-25, 06:48 PM

झामुमो जिला कमिटी द्वारा सम्मान समारोह आयोजित

location_on गढ़वा
access_time 06-May-25, 06:43 PM

o2osell.com का एप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।
Get it on Google Play