डंडई : डंडई में बुधवार को लगने वाला साप्ताहिक बाजार कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव के आदेश पर बन्द रखा गया। कभी हजारों की संख्या में भीड़ लगने वाला बाजार आज इस कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण एकदम सुनसान रहा, सुरक्षा को देखते हुए बाजार में सिर्फ दवा दुकान को छोड़कर अन्य सभी दुकानों को प्रशासन ने बन्द करा दिया है और लोगों से अपील किया है कि कोई भी आदमी बाजार न जाएँ।
थाना प्रभारी गोपाल शर्मा ने लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों से आग्रह भी किया है कि इस वैश्विक महामारी से अपनी सुरक्षा के साथ साथ दूसरों की सुरक्षा को भी ध्यान में रखते हुए सभी लोग अपने अपने घरों में ही रहें, केवल वे लोग ही बाहर जा सकते हैं जिन्हें दवाई की जरूरत हो अन्यथा कोई भी व्यक्ति बिना कोई काम के अगर बाहर घूमते हुए नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा जायेगा तो उनपर सख्त क़ानूनी कार्रवाई की जायेगी।
तथा मास्क का प्रयोग अवश्य करें।