गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के टडवा मोहल्ला निवासी विनय कुमार सोनी कि मौत मंगलवार को सड़क दुर्घटना में हो गयी। घटना के संबंध में बताया गया कि विनय कुमार सोनी विक्षिप्त था। वह घर से अनराज नावाडीह की ओर गया था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया। इसके बाद वह पुल के नीचे गिर गया। गंभीर स्थिति में 108 एंबुलेंस उसे उठाकर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल लायी जहां उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंतःपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है।