गढ़वा : गढ़वा शहर व उसके आसपास के क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को देखते हुए बनाए गए कन्टेनमेंट जोन के नियम व शर्तों का स्थानीय लोग पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में कोरोना संक्रमण तेजी से शहर व जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ रहा है। जब कुछ लोग ऐसे लोगों को इस तरह का कार्य करने से मना करते हैं तो वे लोग उन्हीं से उलझ पड़ते हैं।
ताजा घटना शहर के टंडवा मोहल्ले का है। टंडवा मुहल्ले एक क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन बनाया गया है। यहां कोरोना प्रभावित परिवार के लोग ही कन्टेनमेंट जोन के नियम व शर्तों का पालन नहीं करते हुए वाहन से आवागमन कर रहे हैं। उनकी दलील यह है कि वे लोग कोरोना संक्रमण की जांच कराने गए थे।
यदि इस तरह की कोई बात थी भी तो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग या जिला प्रशासन को पहले इसकी सूचना देनी चाहिए थी।
लेकिन लोग कन्टेनमेंट जोन के लिए बनाए गए घेरे को हटाकर स्वतः ही वाहन से निकल जा रहे हैं।
इस संबंध में गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा की कन्टेनमेंट जोन के नियम व शर्तों का पालन नहीं करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई निर्धारित की गई है । ऐसे लोगों पर प्राथमिकी भी दर्ज किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सभी को सरकार की गाइडलाइन का पालन करना चाहिए।