गढ़वा : जिला मुख्यालय गढ़वा के पिपरा कला में मौत की टंकी साबित हुई शौचालय का निर्माणाधीन सेफ्टिक टैंक हादसे में मरे 3 लोगों के शव को देखते ही लोग आक्रोशित हो उठे।
आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल गढ़वा के सामने स्थित एनएच 75 को जाम कर दिया। शव के साथ सड़क जाम कर रहे लोग प्रशासन से मुआवजा की मांग कर रहे थे।
लिहाजा करीब 1 घंटे के प्रयास के बाद प्रशासन की ओर से वहां मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो के, इस घटना के मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास, सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत ₹20000 नगदी तथा मृतकों के विधवा को विधवा पेंशन देने के आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क जाम हटा लिया। सड़क जाम कर रहे लोगों का यह भी आरोप था कि इन मौतों के पीछे विषैली गैस नहीं बल्कि विद्युत करंट भी हो सकती है।
सड़क जाम स्थल पर लोगों में इस बात को लेकर भी तीखा रोष देखा गया।