भवनाथपुर :
अरसली उतरी पंचायत के समुदायक भवन के प्रांगण में चल रहे तीन दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच टाउनशिप और गढ़वा के बीच बीती रात्रि खेला गया। जिसमें गढ़वा की टीम ने 3-0 से टाउनशिप की टीम को हरा कर कप पर कब्जा जमाए।
फाइनल मैच के विजेता टीम गढ़वा को भवनाथपुर प्रमुख रीता देवी व अन्य गण्यमान ने कप और खिलाड़ियों को मेडल पहनाई व उपविजेता रही टाउनशिप को भी कप देकर सम्मानित किया गया। मैच से पूर्व खेलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की गई। इस टूर्नामेंट में 6 टीमों ने भाग लिया। जिस का दर्शकों ने पूरा खेल का आनंद उठाया। इस मैच के निर्णायक की भूमिका संजय कुमार, शिव विश्वकर्मा, महफूज आलम ने निभाई। मौके पर प्रमुख रीता देवी ने कहा कि खेल हमारे दैनिक जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
खेेल खेलने से मानसिक और शारीरिक विकास होता है । वही शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी खेल जीत और हार की भावना से नहीं। आपसी भाईचारा के साथ खेलें। खेल मनोरंजन का अच्छा साधन है। वही खेल में खेलाड़ियो को बस उन्हें निखारने की जरूरत है। इस मौके पर पूर्व विधान सभा प्रत्याशी वरुण बिहारी के अलावे , हाजी शेख सिराजुद्दीन अंसारी, ब्रजेन्द्र सिंह नेभी अपनी बात रखी। वॉलीबाल टूर्नामेंट खेल का एन्क्री जियाउल कादरी ने किया। इस मौके पर सिराजुद्दीन खा, इलताफ हुसैन, उमेश विभवकर्म, रविन्द्र शर्मा, मंटु, उदय साह सहित सैकड़ो दर्शक उपस्थित थे।