गढ़वा : गढ़वा में कोरोना संक्रमण अनियंत्रित होता जा रहा है। पिछले छह दिनों में यह आंकड़ा 156 हो गया है। 15 जुलाई को जिले में 27 कोरोना संक्रमित मिले थे, 16 जुलाई को 30, 17 जुलाई को पुनः एक बार 27 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। 18 जुलाई को 18, 19 जुलाई को पुनः 18 व आज 20 जुलाई को रिकॉर्ड 36 नए संक्रमित मिले हैं।
इसी के साथ गढ़वा में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 317 हो गई है। इसमें 193 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए हैं। जबकि अभी भी जिले में 124 एक्टिव मामले हैं।
आज रंका से 19 संक्रमितों की पुष्टि हुई है।बंशीधर नगर से तीन, मेराल से छह व गढ़वा शहर से आठ संक्रमित मिले हैं। गढ़वा शहर में दो संक्रमित टंडवा मोहल्ले से व एक गढ़देवी मोहल्ले से, दो सोनपुरवा से शेष तीन गढ़वा शहर के हैं।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एनके रजक ने कहा कि लोगों को अपने घरों में रहना होगा। गढ़वा में कोरोना संक्रमण का कम्युनिटी ट्रांसफर शुरू हो गया है। ऐसे में यह संक्रमण किस से किस में आ रहा है इसका पता लगाना मुश्किल हो जा रहा है। आपके आसपास में, आपके बीच में कोरोना संक्रमित हो सकता है। ऐसे में इससे बचने का एकमात्र उपाय है कि आप अपने घरों में रहें। बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें।